आईएस कमांडर इराकी सेना की गिरफ्त में, छुड़ाए गए बंधक

इराक की विशेष सैन्य बलों ने उत्तरी इराक में चलाए गए बचाव अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक फील्ड कमांडर को गिरफ्तार कर लिया और बड़ी संख्या में उनके चंगुल में फंसे बंधकों को रिहा करवाया. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सलाहुद्दीन प्रांतीय परिषद की सुरक्षा समिति के प्रमुख ने बताया कि एक ड्रोन की मदद से पांच चिनूक हेलीकॉप्टरों में भरकर सैनिकों ने बुधवार की रात सलाहुद्दीन प्रांत के हाविजाह कस्बे के एक गांव में आईएस के एक अड्डे और उनके द्वारा बनाई गई एक जेल पर धावा बोला.

Advertisement
आईएस कमांडर इराकी सेना की गिरफ्त में, छुड़ाए गए बंधक

Admin

  • October 23, 2015 2:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बगदाद. इराक की विशेष सैन्य बलों ने उत्तरी इराक में चलाए गए बचाव अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक फील्ड कमांडर को गिरफ्तार कर लिया और बड़ी संख्या में उनके चंगुल में फंसे बंधकों को रिहा करवाया. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 
सलाहुद्दीन प्रांतीय परिषद की सुरक्षा समिति के प्रमुख ने बताया कि एक ड्रोन की मदद से पांच चिनूक हेलीकॉप्टरों में भरकर सैनिकों ने बुधवार की रात सलाहुद्दीन प्रांत के हाविजाह कस्बे के एक गांव में आईएस के एक अड्डे और उनके द्वारा बनाई गई एक जेल पर धावा बोला.
 
सेना ने छापेमारी में आईएस के कई आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें हाविजाह में आईएस नेटवर्क संचालित करने वाला अबु उमर भी शामिल है. अधिकारी ने बताया कि साथ ही जेल में बंद बड़ी संख्या में बंधकों को मुक्त करवाया गया.
 
गुरुवार को मीडिया में आई रपटों के अनुसार, इराक के विशेष सैन्य बलों ने अमेरिकी सलाहकारों के नेतृत्व में बंधकों को छुड़ाने के लिए एक बचाव अभियान शुरू किया था, जिसमें 70 कुर्दिश बंधकों को मुक्त करवाया गया. हालांकि अभियान के दौरान एक अमेरिकी सलाहकार की मौत हो गई.

Tags

Advertisement