मुंबई. आखिरकार क्या वजह हो सकती है कि सोनाली फोगाट का परिवार बार-बार कह रहा है कि सुधीर सांगवान ने सोनाली को ड्रग्स देकर मारा है, लेकिन उसका मकसद सोनाली फोगाट की संपत्ति हथियाना नहीं था. इस संबंध में सोनाली के पुराने वकील राजेश बिश्नोई ने बताया कि कैसे सुधीर सांगवान के सोनाली फोगाट के […]
मुंबई. आखिरकार क्या वजह हो सकती है कि सोनाली फोगाट का परिवार बार-बार कह रहा है कि सुधीर सांगवान ने सोनाली को ड्रग्स देकर मारा है, लेकिन उसका मकसद सोनाली फोगाट की संपत्ति हथियाना नहीं था. इस संबंध में सोनाली के पुराने वकील राजेश बिश्नोई ने बताया कि कैसे सुधीर सांगवान के सोनाली फोगाट के जीवन में आने से पहले उनके पास उनके कई सहयोगियों की एक बड़ी टीम होती थी. लेकिन सुधीर सांगवान ने धीरे-धीरे इस पूरी टीम को ही खत्म कर दिया था.
इस समय गोवा पुलिस हरियाणा पहुंची हुई है, और अब गोवा पुलिस की जांच का दायरा काफी बढ़ चुका है. पुलिस द्वारा इस समय सोनाली के संत नगर वाले घर की तलाशी ली जा रही है, पुलिस ने करीब चार घंटे तक वहां तलाशी ली, टिक टॉक स्टार का एक लॉकर भी सील किया गया है. साथ ही पुलिस को मौके से तीन डायरियां भी मिली हैं, अब इन डायरियों का केस से क्या कनेक्शन है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
गोवा पुलिस ने जरूर अपनी जांच तेज कर दी हो, लेकिन सोनाली फोगाट के घरवाले अब भी इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं. वे एक बार फिर सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करने जा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग करने वाले हैं. सोनाली के जीजा को तो सुधीर सांगवान पर भी शक नहीं है, उनके मुताबिक सोनाली की मौत की वजह से सुधीर को भी नुकसान हुआ है इसलिए उसका सोनाली के कत्ल में कोई हाथ नहीं है. वैसे इससे पहले भी परिवार ने सीएम से मुलाकात की थी, तब जो जानकारी मिली थी उसके मुताबिक हरियाणा सरकार द्वारा गोवा सरकार से सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया गया था.
एक ओर जहाँ परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो वहीं दूसरी और गोवा पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है इसलिए गोवा पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस मामले की शुरुआत ड्रग्स एंगल से हुई थी, अब जांच के दायरे में सोनाली की संपत्ति भी आ गई है. गुरुवार को गोवा पुलिस को सोनाली के दो बैंक अकाउंट के बारे में पता चला था, जिसके बाद पुलिस ने सके बैंक अकाउंट भी खंगाले थे. अब पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या कभी सोनाली की तरफ से सुधीर सांगवान को कोई पैसे ट्रांसफर किए गए थे या नहीं.