नई दिल्ली. पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरांत प्रांत की एक भीड़भाड़ वाली मस्जिद में शुक्रवार को बड़ा विस्फोट हुआ, इस विस्फोट में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में मस्जिद के मौलवी मौलाना मुजीब उर रहमान अंसारी भी शामिल हैं, वहीं इस हमले में 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की […]
नई दिल्ली. पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरांत प्रांत की एक भीड़भाड़ वाली मस्जिद में शुक्रवार को बड़ा विस्फोट हुआ, इस विस्फोट में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में मस्जिद के मौलवी मौलाना मुजीब उर रहमान अंसारी भी शामिल हैं, वहीं इस हमले में 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. यह हमला गुजरगाह मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद हुआ. हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता का कहना है कि यह एक सोचा समझा आत्मघाती हमला था.
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब तालिबान के उपप्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर हेरांत प्रांत में ही थे, इसपर तालिबान के प्रवक्ता ने आधिकारिक तौर पर हेरात में हुए इस दोहरे बम विस्फोट में मौलवी मुजीब उर रहमान अंसारी के मौत की पुष्टि की है, उनके साथ ही इस हमले 20 अन्य लोगों की भी मौत हो गई है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.