भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर में चार हत्याएं करके चर्चा में आने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सीरियल किलर की गिरफ्तारी सूबे की राजधानी भोपाल से हुई है। भोपाल में भी उसने एक चौकीदार की हत्या की है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सीरियल किलर के गिरफ्तार होने की पुष्टि की और […]
भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर में चार हत्याएं करके चर्चा में आने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सीरियल किलर की गिरफ्तारी सूबे की राजधानी भोपाल से हुई है। भोपाल में भी उसने एक चौकीदार की हत्या की है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सीरियल किलर के गिरफ्तार होने की पुष्टि की और साथ ही सागर पुलिस को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।
राज्य में चर्चित सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसने सागर में चार हत्याओं को अंजाम दिया था, इसके बाद हत्यारा भोपाल में भोपाल में भाग गया था। इस सीरियल किलर ने भोपाल में गुरुवार रात को मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या की। भोपाल के पहले इसने सागर में चार और कथित तौर पर पुणे में भी एक व्यक्ति की निर्मम हत्या की थी। ये अब तक कुल छह मर्डर कर चुका है।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह सीरियल किलर केजीएफ फिल्म के मेन लीड कैरेक्टर रॉकी भाई से काफी प्रेरित था। इसी कारण उसके जो हाथ में जो भी हथियार आता था, उससे सोते हुए चौकीदारों को ठिकाने लगा देता था। पूछताछ में इसने पुणे में एक हत्या करने की बात भी कबूली है।
बता दें कि सागर में हत्या करने के बाद आरोपी एक चौकीदार का मोबाइल अपने साथ ले आया था। गिरफ्तारी के पहले उसकी निगरानी की जा रही थी। हत्यारे की लोकेशन ट्रेस की गई और उसके आधार पर इसको गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान सागर जिले के केसली गांव के शिवप्रसाद नामक व्यक्ति के तौर पर हुई है। ये 19 साल का युवा है, गौरतलब है कि ये बाहर सो रहे चौकीदारों के सिर पर हमला करके उनकी हत्या कर देता है। पुलिस के मुताबिक हत्यारा मानसिक विक्षिप्त है। सागर पुलिस ने इसे भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।