Advertisement

RajKumar Rao : आउटसाइडर जिसनें बड़े-बड़े स्टार्स को पिला दिया पानी

नई दिल्ली : राज कुमार राव आज इंडस्ट्री का वो नाम हैं जो खुद की पहचान रखता है. पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल तक सब जगह उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. राजकुमार राव का नाम उन चुनिंदा अभिनेताओं में लिया जाता है जो अपनी अचीवमेंट के लिए ही जाने जाते हैं. उनके नाम कई ऐसी […]

Advertisement
RajKumar Rao : आउटसाइडर जिसनें बड़े-बड़े स्टार्स को पिला दिया पानी
  • September 1, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : राज कुमार राव आज इंडस्ट्री का वो नाम हैं जो खुद की पहचान रखता है. पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल तक सब जगह उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. राजकुमार राव का नाम उन चुनिंदा अभिनेताओं में लिया जाता है जो अपनी अचीवमेंट के लिए ही जाने जाते हैं. उनके नाम कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें उन्होंने किरदारों को जीया है. आज वह अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए आज हम आपको उनकी बेस्ट फिल्मों से मिलवाते हैं जिसे देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है.

 

बरेली की बर्फी

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और कृति सेनॉन मुख्य किरदारों में थे लेकिन लाइम लाइट तो असल में राजकुमार राव ने ही लूटी थी. उनका किरदार सबसे अलग और हटकर रहा था. फिल्म में वह प्रीतम विद्रोही उर्फ ‘bad ass बबुआ’ का रोल निभाते दिखाई देंगे.

न्यूटन

साल 2017 में रिलीज हुई न्यूटन को भी राजकुमार राव की मास्टरपीस माना गया है. इस फिल्म में अमित मसूरकर की डार्क कॉमेडी-ड्रामा में राजकुमार राव रंगें नज़र आ रहे हैं. उन्होंने फिल्म में एक सरकारी कर्मचारी की भूमिका निभाई थी इतना ही नहीं इस फिल्म को ऑस्कर में ही एंट्री मिली है. तो इस फिल्म को एक बार देखना तो बनता ही है.

 

शाहिद

हंसल मेहता की फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई थी. ‘शाहिद’ फिल्म में उन्होंने वकील शाहिद आजमी का किरदार निभाया था, जिन्हें झूठे आतंकवाद के आरोपों वाले लोगों का बचाव करने के लिए गोली मार दी गई थी।

स्त्री

श्रद्धा कपूर के साथ आई फिल्म स्त्री उनकी वन ऑफ द बेस्ट फिल्म है. इस फिल्म में राजकुमार राव एक आम लड़के के लेकिन प्रभावी किरदार में दिखाई दिए हैं. फिल्म अपने टाइम की सुपर हिट थी. फिल्म हॉरर कॉमेडी है जो आपको हंसाने में फेल नहीं होती है.

 

ट्रैप्ड

अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी तो शायद पछताना पड़ सकता है क्योंकि साल 2017 में आई राजकुमार की यह फिल्म एक मास्टरपीस थी. इस फिल्म में अभिनेता ने परफेक्ट दिखने के लिए कई दिनों तक कॉफी और गाजर खाई थी. विक्रमादित्य मोटवानी ने फिल्म को बनाया है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement