नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में बीते दिन यानी बुधवार को भारत और हांगकांग के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 40 रनों के अंतर से जीत लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए। पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम पांच […]
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में बीते दिन यानी बुधवार को भारत और हांगकांग के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 40 रनों के अंतर से जीत लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए। पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम पांच विकेट खोकर महज 152 रन ही बना पाई। इसी बीच हार के बाद हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी।
बता दें कि बुधवार को खेले गए मुकाबले में हांगकांग की टीम भारत से 40 रनों के अंतर से हारी। इस हार के बाद हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि, मेरे हिसाब से जिस तरह से हमने शुरुआती 13 ओवर में गेंदबाजी की, वह बहुत शानदार रही. इस बीच हमने फील्डिंग भी अच्छी की थी. लेकिन इसके बाद हम मैच से थोड़ा पीछड़ गए. खासकर आखिरी कुछ ओवर्स में हमने गड़बड़ कर दी. कप्तान निजाकत ने आगे कहा कि एशिया कप हमारे लिए एक बड़ा मौका है. हमारे कुछ खिलाड़ी चोट के साथ भी मैदान में संघर्ष कर थे, उन्हें इसके लिए श्रेय जाता है. हम आगे अपनी डेथ गेंदबाजी को लेकर बातचीत करेंगे. अगले मैच में हम जरूर इस पर काम करेंगे.’ निजाकत ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें देखना बेहद दिलचस्प लग रहा था.
वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से विराट कोहली ने 44 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 31वीं फिफ्टी है। दूसरी तरफ सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली।
गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली औऱ सुर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ये विशाल स्कोर खड़ा हुआ। जिसके जबाव में हांगकांग की टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई और 40 रनों से मुकाबले को हार गई।