LPG Price: एलपीजी सिलेंडर आज से 100 रुपये सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट

LPG Price: नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही जनता को आज बड़ी राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर आज से 100 रुपये तक सस्ता हो गया है। हालांकि, कीमतों में ये कटौती घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder) पर नहीं, सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडरों (Commercial Cylinders) पर हुई है। इंडियन ऑयल द्वारा 1 सितंबर यानि आज एलपीजी के […]

Advertisement
LPG Price: एलपीजी सिलेंडर आज से 100 रुपये सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट

Vaibhav Mishra

  • September 1, 2022 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

LPG Price:

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही जनता को आज बड़ी राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर आज से 100 रुपये तक सस्ता हो गया है। हालांकि, कीमतों में ये कटौती घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder) पर नहीं, सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडरों (Commercial Cylinders) पर हुई है। इंडियन ऑयल द्वारा 1 सितंबर यानि आज एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं।

कहां कितने रूपये की कटौती?

नए जारी हुए रेट के मुताबिक अब इंडेन का सिलेंडर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 91.50 रुपये, पश्चिम बंगाल के कोलकाता (Kolkata) में 100 रुपये, आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 92.50 रुपये और चेन्नई (Chennai) में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। ये कटौती पूरे देश में हुई है। जिसमें दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक शामिल है।

सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता

बता दें कि ये बदलाव सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिलेगा। इससे पहले छह जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, वो जारी रहेगी, उसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अब कितने में मिलेगा सिलेंडर?

गौरतलब है कि आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में पहले कॉमर्शियल सिलेंडर 2095.50 रुपये में मिलता था, लेकिन अब एक सितंबर से 1995.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 92.50 रूपये घटकर 1844 और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।

14.2 किलो वाले सिलेंडर का रेट

श्रीनगर-1169 रुपये
पटना-1142.5 रुपये
कन्या कुमारी-1137 रुपये
रांची-1110.5 रुपये
शिमला-1097.5 रुपये
डिब्रूगढ़-1095 रुपये
लखनऊ-1090.5 रुपये
उदयपुर-1084.5 रुपये
इंदौर-1081 रुपये
कोलकाता-1079 रुपये
देहरादून-1072 रुपये
चेन्नई-1068.5 रुपये
आगरा-1065.5 रुपये
चंडीगढ़-1062.5 रुपये
भोपाल-1058.5 रुपये
जयपुर-1056.5 रुपये
बेंगलुरू-1055.5 रुपये
दिल्ली-1053 रुपये
मुंबई- 1052.5 रुपये

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement