नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारत ने बीते दिन यानी 31 अगस्त को हांगकांग के साथ में दूसरा मुकाबला खेला। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस हांगकांग को 40 रनों से मात दी। इसी जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में जगह बना […]
नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारत ने बीते दिन यानी 31 अगस्त को हांगकांग के साथ में दूसरा मुकाबला खेला। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस हांगकांग को 40 रनों से मात दी। इसी जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में जगह बना ली।
बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली औऱ सुर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ये विशाल स्कोर खड़ा हुआ। जिसके जबाव में हांगकांग की टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई और 40 रनों से मुकाबले को हार गई।
वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से विराट कोहली ने 44 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 31वीं फिफ्टी है। दूसरी तरफ सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली।
टारगेट का पीछा करते हुए हांगकांग ने निराशाजनक आगाज किया। सलामी बल्लेबाज यासिम मुर्तजा को दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने शिकार बना लिया। मुर्तजा ने 9 गेंदों में 9 रन बनाए। वहीं, कप्तान निजाकत खान ने दूसरे विकेट के लिए बाबर हयात के साथ 39 रन की साझेदारी की। छठे ओवर में रवींद्र जडेजा ने निजाकत को अपना शिकार बना लिया। उन्होंने 12 गेंदों में 10 रन बनाए. हयात ने 35 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 41 रन की छोटी पारी खेली। हयात के जाने के बाद किनचित शाह और एजाज खान ने चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़कर हांगकांग की पारी को संभालने का प्रयास किया।
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार,युजवेंद्र चहल, आवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह
हांगकांग : निज़ाकत ख़ान, यासिम मुर्तज़ा, बाबर हयात, किंचित शाह, स्कॉट मैककेनी, एजाज़ ख़ान, हारून अरशद, एहसान ख़ान, आयुष शुक्ला, ज़ीशान अली, मोहम्मद गज़नफ़र.