Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Liger का निकला तेल! नहीं बचा पाए Mike Tyson भी, चार्ज किये थे 25 करोड़

Liger का निकला तेल! नहीं बचा पाए Mike Tyson भी, चार्ज किये थे 25 करोड़

नई दिल्ली : विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर को रिलीज़ हुए लगभग एक हफ्ता हो गया है लेकिन फिल्म ने कोई कमाल का प्रदर्शन नहीं किया है. बॉयकॉट और बॉलीवुड फिल्में डूबने के बीच लाइगर से काफी उम्मीदें की जा रही थी लेकिन सब उम्मीदों पर फिल्म के बिज़नेस ने पानी फेर […]

Advertisement
  • August 31, 2022 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर को रिलीज़ हुए लगभग एक हफ्ता हो गया है लेकिन फिल्म ने कोई कमाल का प्रदर्शन नहीं किया है. बॉयकॉट और बॉलीवुड फिल्में डूबने के बीच लाइगर से काफी उम्मीदें की जा रही थी लेकिन सब उम्मीदों पर फिल्म के बिज़नेस ने पानी फेर दिया. हालाँकि मेकर्स ने इस फिल्म काफी पैसा और मेहनत लगाईं थी. बता दें, फिल्म में माइक टाइसन भी नज़र आए थे जिन्होंने बस कैमियो टोल करने के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.

डायरेक्टर का था आइडिया

एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में कैमियो रोल के लिए ही माइक टाइसन ने मेकर्स ने 25 करोड़ रुपए का चार्ज किया था. फिल्म में माइक टाइसन को लेकर आने का आइडिया फिल्म के डायरेक्टर पूरी जग्गन्नाद का था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि करण जौहर और विजय देवरकोंडा को पूरी जग्गन्नाद का यह आइडिया कुछ खास पसंद नहीं आया था, लेकिन फिर भी उनकी ये भारी भरकम डिमांड पूरी की गई. फिल्म को बनाने में पानी की तरह खूब पैसा बहाया गया, लेकिन दर्शकों के सामने ये फिल्म चाय कम पानी हो गई.

डिजास्टर साबित हुई फिल्म

माइक टाइसन भी फिल्म लाइगर को बचा नहीं पाई. इतना ही नहीं फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी खूब खर्चा किया गया था. बता दें, फिल्म को प्रोमोट करने के लिए विजय देवरकोंडा और फिल्म की अभिनेत्री अनन्या पांडे ने पूरे भारत के दौरा भी किया था. लेकिन ऊंचे दूकान और फींके पकवान, यानी फिल्म की हाइप भी फिल्म को बचा नहीं पाई. दर्शकों समेत क्रिटिक ने भी इस फिल्म को खराब रिव्यु दिए हैं. फिल्म अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर बताई जा रही है. बता दें, अब तक फिल्म 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है.

Advertisement