Advertisement
  • होम
  • Viral
  • खतरनाक मकड़ियों से खिलौनों की तरह खेलती है ये लड़की, देखें Video

खतरनाक मकड़ियों से खिलौनों की तरह खेलती है ये लड़की, देखें Video

नई दिल्ली : दुनिया में कई इस लोग हैं जो अपने कारनामों से आपको चौंका देते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे अनोखे वीडियो भी सामने आते रहते हैं जहां कई लोग कुछ न कुछ अलग या अद्भुत करते दिखाई देते हैं. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो […]

Advertisement
खतरनाक मकड़ियों से खिलौनों की तरह खेलती है ये लड़की, देखें Video
  • August 31, 2022 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दुनिया में कई इस लोग हैं जो अपने कारनामों से आपको चौंका देते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे अनोखे वीडियो भी सामने आते रहते हैं जहां कई लोग कुछ न कुछ अलग या अद्भुत करते दिखाई देते हैं. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी लड़की किसी गुड़िया की तरह ही खतरनाक मकड़ी से खेलती हुई नज़र आ रही है.

विशाल टारेंटयुला के साथ खेल रही है लड़की

रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है. जहां से मकड़ी से भरे कमरों के कई वीडियो पहले भी आ चुके हैं. अब एक छोटी से लड़की अपने 8 टांगों वाले खिलौने से खेलती हुई पूरे इंटरनेट को चौंका रही है. रेंगने वाली और खौफनाक आंखों वाले इस जानवर के साथ लड़की इस खेलती दिखाई दे रही है जैसे ये कोई गुड़िया हो. ये वीडियो हैरान करने वाला है. वीडियो में लड़की को अपने घर के पास खेलते हुए देखा जा सकता है. जहां बच्ची गुड़िया या अन्य खिलौनों के बजाय विशाल टारेंटयुला के साथ खेल रही है. हां, आपने सही पढ़ा, विशाल टारेंटयुला मकड़ी जिससे अच्छे अच्छे इंसान डरते हैं उसी के साथ बच्ची को हंसते हुए और मकड़ियों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है जैसे कि वे छोटे और क्यूट पपी हों.

डराने वाला है वीडियो

बच्ची के इस खेल का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां अब तक इस वीडियो को करीब 180 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. क्लिप को देख कर लोग डरे हुए हैं और उन्होंने लड़की की सुरक्षा के बारे में भी चिंता हो रही है. हालांकि, कई लोगों ने बताया कि लड़की में उन प्राणियों के साथ खेलने के लिए साहस था, जो कई लोगों को डरा देता हैं.

Advertisement