Advertisement

CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- दिल्ली में शुरू होगा पहला वर्चुअल स्कूल, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं. वहीं, आज सीएम केजरीवाल ने खास और अलग घोषणा की है. आप प्रमुख केजरीवाल ने दुनिया के पहले वर्चुअल स्कूल के खुलने की घोषणा की है. राजधानी में आज देश का पहला वर्चुअल स्कूल […]

Advertisement
CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- दिल्ली में शुरू होगा पहला वर्चुअल स्कूल, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन
  • August 31, 2022 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं. वहीं, आज सीएम केजरीवाल ने खास और अलग घोषणा की है. आप प्रमुख केजरीवाल ने दुनिया के पहले वर्चुअल स्कूल के खुलने की घोषणा की है. राजधानी में आज देश का पहला वर्चुअल स्कूल खोलने की घोषणा की गई है। जिसका नाम दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (Delhi Model Virtual School) रखा गया है। इस स्कूल में देश का कोई भी बच्चा कहीं से भी शिक्षा ले सकता है।

होंगी ऑनलाइन कक्षाएं

बता दें कि पहली बार कोरोना के समय वर्चुअल या ऑनलाइन क्लास का मॉडल सामने आया. कोरोना के वक्त कक्षाएं चलाने के लिए इस तरीके का उपयोग किया गया. लेकिन अब इस मॉडल को दूसरे मुद्दों के साथ उतारा गया है. इस स्कूल में क्लासेस ऑनलाइन होंगी और डिजिटल लाइब्रेरी से लेकर अन्य सभी जरूरी सुविधाएं ऑनलाइन ही दी जाएंगी। इसे स्कूल को गूगल और इंडिया नेट प्लेटफॉर्म ने बनाया है। इस स्कूल में देश भर के 13 से 18 साल के बच्चे एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

स्कूल की क्या खासियतें होगी

इस वर्चुअल स्कूल में 12वीं क्लास के बच्चों को कापंटीटिव एग्जाम्स की तैयारी कराई जाएगी.
यहां स्किल ट्रेनिंग के प्रोग्राम भी चलेंगे और इस स्कूल का देश के कोने-कोने से हर बच्चा उपयोग कर सकता है.
ये स्कूल मुख्य तौर पर उन बच्चों के लिए है जो किसी न किसी कारण से पढ़ाई से दूर हैं.
वह सभी बच्चे पढ़ाई कर सकते है जो काम पर जाने के कारण, या वो लड़कियां जिनके मां-बाप का बाहर जाने से रोकते है.
वजह कोई भी हो हर बच्चा यहां से अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है.
बच्चे या तो लाइव क्लास अटेंड कर सकते हैं या रिकॉर्डिंग देख सकते हैं, जैसा उन्हें सही लगता है.
ये स्कूल नौंवी से बारहवीं के लिए है लेकिन अभी केवल 9वीं क्लास के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
ये स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन से मान्यता प्राप्त होगा.
13 से 18 साल का कोई भी बच्चा जिसने 8वीं पास की हो, वह आवेदन कर सकता है.
अप्लाई करने के लिए आपको DMVS.ac.in पर जाना होगा.

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार

Advertisement