Advertisement

Asia Cup 2022: भारत और हांगकांग के बीच मैच आज, इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज की होगी वापसी

  नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला हांगकांग के साथ खेलेगी. आज यानी बुधवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम में कप्तान रोहित शर्मा कुछ बदलाव कर लकते है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी होना तय माना जा रहा […]

Advertisement
Asia Cup 2022: भारत और हांगकांग के बीच मैच आज, इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज की होगी वापसी
  • August 31, 2022 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला हांगकांग के साथ खेलेगी. आज यानी बुधवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम में कप्तान रोहित शर्मा कुछ बदलाव कर लकते है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी होना तय माना जा रहा है. हालांकि दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा टीम में कोई और बदलाव होने की संभावना नहीं है.

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं मिला मौका

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाने वाला फैसला लिया था. कप्तान रोहित ने टीम में पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को जगह दी. लेकिन दिनेश कार्तिक के खेलने की वजह से इंडिया के बैटिंग लाइनअप का बैलेंस बिगड़ गया था.

पांड्या ने निभाई फिनिशर की भूमिका

वहीं, दिनेश कार्तिक को बतौर फिनिशर टीम इंडिया में जगह दी जा रही है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका को निभाने में कामयाब रहे. भारतीय टीम की तरफ से बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल का खेल दिखाया। लेकिन वहीं इस महत्वपूर्ण मैच में कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें लताड़ लगाई है।

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार

Advertisement