नई दिल्ली। टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय गहराती जा रही है। इनकी मौत की खबर 23 अगस्त को आई थी जिसके बाद इनके प्रशसंक काफी हैरान थे की आखिर किस कारण एक हंसता चेहरा अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बाद में सोनाली फोगाट के मर्डर की कहानी […]
नई दिल्ली। टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय गहराती जा रही है। इनकी मौत की खबर 23 अगस्त को आई थी जिसके बाद इनके प्रशसंक काफी हैरान थे की आखिर किस कारण एक हंसता चेहरा अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बाद में सोनाली फोगाट के मर्डर की कहानी लोगों के सामने आई और सोनाली की हत्या का आरोप उनके सहयोगियों पर ही लगा। बता दें कि टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के पास 100 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है और उनके पास हिसार में 6 एकड़ में बना एक फार्म हाउस और रिसॉर्ट भी है।
एक्ट्रेर्स सोनाली फोगाट की हत्या का रहस्य सुलझने के बजाय और भी गहराता जा रहा है। अबतक सोनाली के हत्या के पीछे उनके पीए सुधीर सांगवान का हाथ बताया जा रहा है, सुधीर की बनाई साजिश के तार एक्ट्रेर्स के हिसार में स्थित फॉर्म हाउस से जुड़ रहे हैं। पीए सुधीर सांगवान अपना जुर्म कुबुल कर चुका है। सांगवान ने यह स्वीकार किया है कि उसने ही सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाई थी। लेकिन अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या सुधीर काफी दिनों से हत्या की प्लानिंग कर रहा था और इसी कारण सोनाली को धीरे-धीरे नशे की आदि बना रहा था?
बता दें कि टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के पास लगभग 110 करोड़ रुपए की संपत्ति है। सोनाली के बाद इस संपत्ति की हकदार उनकी इकलौती बेटी यशोधरा हैं। उनके रिलेटिव के अनुसार पति संज के हिस्से में करीब 13 एकड़ जमीन है, वहीं फॉर्म हाउस और रिसॉर्ट करीब 6 एकड़ जमीन में बना हुआ है। गांव ढंढूर की जमीन जो सिरसा रोड़ व रायगढ़ रोड बाईपास के बीच में है, की कीमत 7-8 करोड़ रुपए प्रति एकड़ है। जिसको मिला के 96 करोड़ की संपत्ति के अलावा उनके पास 6 करोड़ की रिजॉर्ड भी है। वहीं संत कबीर नगर में तीन करोड़ की आवास और दुकाने हैं। बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के पास स्कॉर्पियो समेत कुल 3 गाड़ियां भी है।
फिलहाल सुधीर सांगवान गोवा पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन इस मर्डर केस के अहम किरदार और सांगवान के बेहद नजदीकी शिवम को पुलिस अब भी तलाश कर रही है। बता दें कि शिवम एक्ट्रर्स और बीजेपी नेता सोनाली के साथ फार्म हाउस पर रहता था और वो मौत के अगले ही दिन से ही गायब है। फिलहाल शक गहराता जा रहा है कि सोनाली फोगाट की मौत की पूरी प्लानिंग सुधीर सांगवान ने ही रची है।
गौरतलब है कि 2016 में सोनाली के पति संजय की भी फार्म फार्म हाउस में ही मौत हुई थी। बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली की मौत की खबर 23 अगस्त को सुबह 10 बजे करीब आई थी। वह उस समय गोवा में थीं। मिली जानकारी के मुताबिक वो पार्टी मीटिंग में बीजेपी के कुछ लोगों के साथ ही गोवा गई थीं।