नई दिल्ली: Hop Electric अपनी पहली मोटरसाइकिल Hop OXO को लॉन्च करने वाली है। ये इलेक्ट्रिक बाइक को 5 सितंबर को लॉन्च होगी। ख़ास बात है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक 140 किमी. तक की रेंज ऑफर करेगी और इसका लुक आपको यामाहा FZ की याद दिला देगा। जबकि इसकी टॉप स्पीड 90 किमी. प्रति घंटा […]
नई दिल्ली: Hop Electric अपनी पहली मोटरसाइकिल Hop OXO को लॉन्च करने वाली है। ये इलेक्ट्रिक बाइक को 5 सितंबर को लॉन्च होगी। ख़ास बात है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक 140 किमी. तक की रेंज ऑफर करेगी और इसका लुक आपको यामाहा FZ की याद दिला देगा। जबकि इसकी टॉप स्पीड 90 किमी. प्रति घंटा है। आप इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-बाइक को 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक का नया टीजर वीडियो भी जारी किया गया है।
इसमें साइड टर्न इंडिकेटर्स समेत चारों तरफ एलईडी लाइटिंग मिलती है। हेडलाइट डिजाइन काफी हद तक पुरानी 150cc यामाहा FZ जैसा है। टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि OXO में रियर हब मोटर मिलेगा। इसमें एक स्प्लिट सीट और रियर ग्रैब रेल भी देखी जा सकती है, जो FZ जैसा है। OXO के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉकर्स मिलते हैं। इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ये बाइक सचमुच कमाल है।
आपको बाइक में डुअल बैटरी सेटअप मिल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 से 90 किमी/घंटा होने का अनुमान जताया जा रहा है। इसमें फुल चार्ज में 140 किमी. तक की रेंज मिलने की संभावना भी है। बात करें की बाइक के कीमत की तो 1.20 लाख रुपये तक हो सकती है। कंपनी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी तैयार कर रही है, जहां बैटरी को सिर्फ 20 सेकंड में बदला जा सकता है।
(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है। इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है)
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार