Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जरा हटकर : ‘कद्दू की नाव’ बनाकर किया 61 KM का सफर, बनाया विश्व रिकॉर्ड

जरा हटकर : ‘कद्दू की नाव’ बनाकर किया 61 KM का सफर, बनाया विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली : दुनिया में कई लोग हैं जो रोज कुछ न कुछ हटकर करते रहते हैं. ऐसे ही एक आदमी ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जहां व्यक्ति ने ‘कद्दू की नाव’ बनाकर इसमें 61 किलोमीटर का सफर तय किया. अब विश्व रिकॉर्ड की ये कहानी तेजी से वायरल हो रही […]

Advertisement
  • August 30, 2022 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दुनिया में कई लोग हैं जो रोज कुछ न कुछ हटकर करते रहते हैं. ऐसे ही एक आदमी ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जहां व्यक्ति ने ‘कद्दू की नाव’ बनाकर इसमें 61 किलोमीटर का सफर तय किया. अब विश्व रिकॉर्ड की ये कहानी तेजी से वायरल हो रही है.

बनाया कमाल का रिकॉर्ड

जरा हटकर काम करने वाले लोग अक्सर इतिहास रच देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कद्दू की नाव बनाकर इतिहास रच डाला. व्यक्ति के नाम अनोखा रिकॉर्ड बना है. रिकॉर्ड बनाने वाले का नाम ड्यून हैनसेन है. इन्होंने एक बड़े से कद्दू की नाव बनाई और इतना ही नहीं इस नाव में अब तक की सबसे लंबी यात्रा तय करके इतिहास रच दिया. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ड्यून हैनसेन का नाम दर्ज हो चुका है. अब तक लकड़ी की ही नाव में इस तरह के रिकॉर्ड बनाए गए हैं. लेकिन ड्यून हैनसेन ने सभी को गलत साबित करते हुए कद्दू में भी अपनी यात्रा की है.

वायरल हो रही कहानी

जानकारी के अनुसार ड्यून ने इस नाव में बैठकर लगभग 61 किलोमीटर का फासला तय किया है. दैत्यनुमा कद्दू से बनी नाव की मदद से वह ये रिकॉर्ड बना पाए. बता दें, अमेरिका के रहने वाले मिस्टर हेनसेन का ये अनोखा रिकॉर्ड इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कई दिग्गज समाचार चैनलों ने उनकी इस कहानी को कवर भी किया है. ये कारनामा मिसुरी नदी को पार कर किया गया है. 60 वर्षीय हेनसेन के लिए ये करना थोड़ा मुश्किल भी था. लेकिन उनका ये कारनामा अब पूरी दुनिया को पूरी तरह से चौंका रहा है. सोशल मीडिया पर इनकी एक पोस्ट वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस फेसबुक पोस्ट के अनुसार, ड्यून हेनसेन एक साहसी इंसान हैं. इन्होंने पंपकिन बोट की मदद से एक इतिहास रचने का काम किया है.

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार

Advertisement