बेंगलुरु, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में गणेश पूजा की अनुमति दिए जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद मामले को संभालने के लिए मैदान के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, मैदान के चारों ओर तकरीबन 1600 पुलिसकर्मियों को […]
बेंगलुरु, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में गणेश पूजा की अनुमति दिए जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद मामले को संभालने के लिए मैदान के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, मैदान के चारों ओर तकरीबन 1600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस बीच राज्य के वक्फ बोर्ड ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, आज इस मामले की सुनवाई हुई, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यथास्थिति बरकरार रखने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले ईदगाह मैदान में गणेशोत्सव मनाने के मुद्दे पर तीन जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू की थी.
Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान