Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ganesh festival at eidgah Maidan: Eidgah मैदान में गणेश पूजा की घोषणा से विवाद, सुनवाई शुरू

Ganesh festival at eidgah Maidan: Eidgah मैदान में गणेश पूजा की घोषणा से विवाद, सुनवाई शुरू

बेंगलुरु. Ganesh festival at idgah Maidan: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में गणेश पूजा की अनुमति दिए जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, मामले को संभालने के लिए मैदान के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, मैदान […]

Advertisement
Ganpati festival at eidgah maidan
  • August 30, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु. Ganesh festival at idgah Maidan: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में गणेश पूजा की अनुमति दिए जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, मामले को संभालने के लिए मैदान के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, मैदान के चारों ओर तकरीबन 1600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं इस बीच राज्य के वक्फ बोर्ड ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, कुछ ही देर में मामले की सुनवाई शुरू होने वाली है. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख किया था, उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश से बेमतलब तनाव पैदा होगा. बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कर्नाटक सरकार को ईदगाह मैदान के इस्तेमाल की मांग करने वाले आवेदनों पर विचार करने और उचित दिशा-निर्देश पारित करने की अनुमति दे दी थी.

1600 पुलिसकर्मी तैनात

ईदगाह मैदान के पास की गई सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी लक्ष्मण बी. निम्बार्गी (पश्चिम मंडल) ने कहा कि पिछले 15 दिनों से बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, गणेश चतुर्थी की पृष्ठभूमि पर भी हमने सभी समुदाय के नेताओं के साथ शांति बैठक की है और हमने चामराजपेट में लगभग 1600 पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है, ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है. इसके अलावा तीन DCP, 21 ACP, लगभग 49 निरीक्षक, 130 PSI और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए तैनात कर दिया गया है.

हुबली-धारवाड़ के महापौर इरेश अचंतगेरी ने निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चली लंबी बैठक के बाद सोमवार देर रात इस फैसले की घोषणा करते हुए बताया कि यह फैसला नगर निकाय द्वारा इस मुद्दे पर गठित सदन की समिति की अनुशंसा पर लिया गया है. महापौर ने कहा कि सदन की समिति ने कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श लेने के बाद गणेश उत्सव की अनुमति देने की अनुशंसा की थी, वहीं इस उत्सव को अनुमति देने के पक्ष में 28 और विरोध में 11 ज्ञापन मिले थे.

 

Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान

Advertisement