नई दिल्ली। शराब नीति में कथित घोटाले के आरोपी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि जांच कर रही सीबीआई (CBI) की टीम को मेरे बैंक लॉकर से कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सारी जांच में कुछ नहीं निकला. अपनी सच्चाई पर भरोसा है. मेरे […]
नई दिल्ली। शराब नीति में कथित घोटाले के आरोपी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि जांच कर रही सीबीआई (CBI) की टीम को मेरे बैंक लॉकर से कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सारी जांच में कुछ नहीं निकला. अपनी सच्चाई पर भरोसा है. मेरे और परिवार के साथ सीबीआई (CBI) के सभी अधिकारियों ने ठीक व्यवहार किया.
बता दें कि डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि मेरे घर से कुछ नहीं मिला। ठीक वैसे ही लॉकर से भी कुछ नहीं निकला। सिसोदिया ने आगे कहा कि सीबीआई (CBI) को लॉकर में मुश्किल से 70-80 हजार रुपए और पत्नी के कुछ ज्वेलरी मिली है। मुझे बहुत खुशी है कि पीएम मोदी जी ने मेरे घर पर रेड करा दी. उन्होंने मेरे घर की तलाशी और छानबीन करा दी… वहां कुछ नहीं मिला. .. आज मेरे लॉकर की जांच करा दी… उसमें कुछ नहीं निकला. पीएम की सारी जांच में क्लीन चिट है.
गौरतलब है कि सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर चार में पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच की. सीबीआई ने शराब नीति के घोटाले को लेकर ये जांच की जा रही है।
इस बात की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करlते हुए खुद जानकारी दी कि सीबीआई की टीम मेरे गाजियाबाद में स्थित पीएमबी बैंक जांच करने के लिए पहुंच चुकी है। उन्होंने ये भी कहा कि सीबीआई (CBI) को कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई की टीम खाली हाथ वापस आएगी।
यह भी पढ़े-
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार