मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान अक्सर अपने ट्वीट और विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते है। अब फिर से एक बार एक्टर कमाल मुसीबत में फंस गए है। दरअसल, मुंबई की मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को साल 2020 में किए गए एक विवादित ट्वीट को लेकर एयरपोर्ट से […]
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान अक्सर अपने ट्वीट और विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते है। अब फिर से एक बार एक्टर कमाल मुसीबत में फंस गए है। दरअसल, मुंबई की मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को साल 2020 में किए गए एक विवादित ट्वीट को लेकर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि के एक्टर कमाल को पहले बोरीवली अदालत के सामने पेश किया जाएगा.
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान मूवी क्रिटिक के तौर पर भी जाने जाते है. जो अक्सर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रसेस के खिलाफ वीडियो बनाते दिखते रहते है। वहीं अब मुंबई में एक बार फिर से केआरके को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मलाड पुलिस ने केआर ने साल 2020 में धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किया था. जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक उन्हें पहले बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले भी केआरके कई बार ऐसी मुसिबतों का सामना कर चुके है. केआके पहले भी अपने बेबाक अंदाज और विवादित बयानों को लेकर गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं कुछ समय पहले बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान ने भी केआरके पर मानहानि का केस दर्द कराया था. क्योंकि केआरके ने उनकी फिल्म राधे को लेकर निगेटिव रिव्यू दिया था.
वहीं, अपको बता दें कि केआरके ने अभी तक कई बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में काम किया हैं. इसके अलावा वो टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस में भी दिख चुके हैं. वहीं, कमाल आर खान एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी है. उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की है.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार