Advertisement

Hartalika teej vrat 2022: हरतालिका तीज कल, जानें क्या करें क्या न करें

नई दिल्ली, Hartalika teej vrat 2022: हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का पर्व पड़ता है. शास्त्रों के अनुसार, हरतालिका तीज को सबसे बड़ी तीज माना जाता है, वैसे हरतालिका तीज से पहले हरियाली और कजरी तीज भी मनाई जाती है. हरतालिका तीज में भगवान शिव […]

Advertisement
Hartalika teej vrat 2022: हरतालिका तीज कल, जानें क्या करें क्या न करें
  • August 29, 2022 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, Hartalika teej vrat 2022: हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का पर्व पड़ता है. शास्त्रों के अनुसार, हरतालिका तीज को सबसे बड़ी तीज माना जाता है, वैसे हरतालिका तीज से पहले हरियाली और कजरी तीज भी मनाई जाती है. हरतालिका तीज में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है और सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

शुभ मुहूर्त

हरतालिका तीज व्रत इस साल 30 अगस्त 2022 को रखा जाएगा, इस दिन सुबह साढ़े छह बजे से लेकर 8 बजकर 33 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहने वाला है. जबकि शाम 06 बजकर 33 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक प्रदोष काल रहने वाला है. आइए हम आपको बताते हैं कि व्रत के दिन क्या करें और क्या न करें:

अन्न-जल ग्रहण करने से बचें

हरतालिका तीज का व्रत निर्जला होता है, ऐसे में फल व पानी का भी सेवन नहीं किया जाता है. वहीं व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है, ऐसे में इस दिन गलती से भी अन्न जल ग्रहण नहीं करना चाहिए.

हरतालिका तीज के दिन न सोएं

हरतालिका तीज व्रत के दौरान दिन में सोना वर्जित माना गया है, हरतालिका तीज के दिन रात भर जागकर भगवान शिव व माता पार्वती की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है, मान्यता है कि व्रत के दौरान सोना नहीं चाहिए.

क्रोध न करें

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, हरतालिका तीज का व्रत करते समय महिलाओं को क्रोध व गुस्से काबू रखना चाहिए, दरअसल कहा जाता है कि इस दिन गुस्सा होने से व्रत खंडित हो जाता है और उसका फल नहीं मिल पता है.

 

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार

Advertisement