Advertisement

कहर मचाने आ रही ये 7 सीटर, 4X4 और ADAS जैसे फीचर्स से लैस है SUV!

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में एक न्यू 7 सीटर SUV आने वाली है. खबर है कि MG Motors अपनी Gloster SUV को अपडेट करने जा रही है. नए वेरिएंट में इस गाड़ी को पहले से भी ज्यादा ADAS फीचर्स दिए जाएंगे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें MG Astor की तरह लेवल-2 ADAS […]

Advertisement
कहर मचाने आ रही ये 7 सीटर, 4X4 और ADAS जैसे फीचर्स से लैस है SUV!
  • August 29, 2022 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में एक न्यू 7 सीटर SUV आने वाली है. खबर है कि MG Motors अपनी Gloster SUV को अपडेट करने जा रही है. नए वेरिएंट में इस गाड़ी को पहले से भी ज्यादा ADAS फीचर्स दिए जाएंगे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें MG Astor की तरह लेवल-2 ADAS फीचर्स भी शामिल होंगे. नए फीचर्स के साथ MG Motors की इस SUV का मुकाबला हाल ही में आई Hyundai Tucson के साथ होने वाला है. MG Motors ने हाल ही में नई कार की झलक पेश की है. आइये आपको बताते हैं, कि इस गाड़ी में आपको क्या कुछ मिल सकता हैं.

 

MG Motors ने सोशल मीडिया हैंडल पर ADAS फीचर्स से लैस नई Gloster को टीज किया है. MG Motors इस SUV को आज से एक दिन बाद यानी कि 31 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. MG Motors ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 4×4 की पावर, ADAS का प्रोटेक्शन, एडवांस ग्लोस्टर आपको दीवाना बनाने आ रही है.

 

बता दें कि मौजूदा MG Gloster 7सीटर की कीमत ₹37.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह देश में MG की पहली कार थी, जो ADAS फीचर्स से लैस थी. ऐसा माना जा रहा है कि न्यू MG Gloster में आपको 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता रहेगा. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के तहत आता है. बता दें ये 218 PS की पावर और 480 Nm का टार्क जेनरेट करता है.

 

MG Gloster फीचर्स

अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,
ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट,
फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग,
ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,
ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
लेन डिपार्चर वार्निंग
7 ड्राइविंग मोड- स्नो,
सैंड,
मड,
रॉक,
स्पोर्ट,
इको,
ऑटो
सीट मसाज फंक्शन,
हीटेड ड्राइवर

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement