Advertisement

Jhalak Dikhla Ja में दिखेगी Urfi Javed की झलक! क्या हिट होगा शो?

नई दिल्ली : उर्फी के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीज़न 10 में आने की चर्चा तेज हैं. फैशन क्वीन और लाखों दिलों की धड़कन उर्फी का फैशन तो हम सब देख ही चुके हैं. अब देखना ये है कि क्या उर्फी अपने डांस से भी हैरान करेंगी. बता दें, हाल ही में […]

Advertisement
Jhalak Dikhla Ja में दिखेगी Urfi Javed की झलक! क्या हिट होगा शो?
  • August 29, 2022 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उर्फी के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीज़न 10 में आने की चर्चा तेज हैं. फैशन क्वीन और लाखों दिलों की धड़कन उर्फी का फैशन तो हम सब देख ही चुके हैं. अब देखना ये है कि क्या उर्फी अपने डांस से भी हैरान करेंगी. बता दें, हाल ही में उन्हें शो की लॉन्चिंग पर देखा गया था जहां उन्होंने कैमरा के सामने वहीं अपना अटपटा और अलग अंदाज़ दिखाया था. अब सवाल ये है कि स्टाइल से चौंका देने वाली उर्फी क्या अपने डांस से भी हैरान करेंगी.

डांस रियलिटी शो में जलवा बिखेरेंगी उर्फी

हालांकि ये अब तक कंफर्म नहीं है की टीवी के मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में इस साल कौन-कौन से चेहरे देखना तय है. बता दें, शो 5 साल के लंबे गैप के बाद वापस लौट रहा है. टीवी की दुनिया में कई नामी सेलेब्स के इस शो में शामिल होने की खबरें हैं. हालांकि, उर्फी जावेद शो का हिस्सा हैं या नहीं ये कंफर्म नहीं हुआ है. लेकिन एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट इस बात की ओर इशारा कर रही है कि उर्फी जावेद भी झलक दिखला जा 10 में अपने डांस का तड़का लगाने वाली हैं. लेकिन हाल ही में शो के लॉन्च इवेंट में उनकी मौजूदगी से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं.

पोस्ट की थी शेयर

बता दें, हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट साझा की थी. ये पोस्ट झलक दिखला जा के इवेंट लॉन्चिंग से थी. इस दौरान मिरर वर्क ड्रेस में उर्फी ने अपनी वॉक का वीडियो दिखाया और इसके कैप्शन में लिखा- ‘सुपर एक्साइटेड हूं, क्योंकि मेरा फेवरेट शो 5 साल के बाद लौट रहा है. इसलिए ये डिस्को थीम ड्रेस झलक दिखला जा 10 को डेडीकेट करती हूं.’

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Advertisement