Advertisement

Nagarjuna Birthday : इतनी संपत्ति के मालिक हैं टॉलीवुड किंग

नई दिल्ली : किंग ऑफ टॉलीवुड यानी मशहूर अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी का आज बर्थडे है. नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को उस समय के मद्रास यानी अब के चेन्नई में वेटरन एक्टर अक्किनेनी नागेश्वर राव के घर हुआ था. पहली बार उन्हें उनके पिता के साथ फिल्म सुदीगुंडालु में देखा गया था. बतौर चाइल्ड […]

Advertisement
Nagarjuna Birthday : इतनी संपत्ति के मालिक हैं टॉलीवुड किंग
  • August 29, 2022 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : किंग ऑफ टॉलीवुड यानी मशहूर अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी का आज बर्थडे है. नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को उस समय के मद्रास यानी अब के चेन्नई में वेटरन एक्टर अक्किनेनी नागेश्वर राव के घर हुआ था. पहली बार उन्हें उनके पिता के साथ फिल्म सुदीगुंडालु में देखा गया था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्हें इस फिल्म में खूब पसंद किया गया. स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने मिशिगन से मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री भी ली लेकिन उन्हें असल पहचान तो फ़िल्मी दुनिया ने ही दी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नागार्जुन की कितनी संपत्ति है. तो आइये जानते हैं टॉलीवुड किंग कितनी संपत्ति के राजा हैं.

फिल्मी और कारोबारी है परिवार

इंजीनियर बनने के बाद भी नागार्जुन का रुझान फिल्मों में ही था. उन्होंने साल 1986 में बतौर लीड एक्टर फिल्म विक्रम से साउथ सिनेमा में एंट्री कर ली. इस फिल्म में उन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला. नागार्जुन ने अपने करियर में आज तक कुल 100 फिल्मों में काम किया है. फिल्म दयालु अगर आपने भी देखी है तो हम बता दें कि इस फिल्म में नागार्जुन का पूरा परिवार नजर आया था. उनका फॅमिली बैकग्राउंड भी फिल्मी है. जहाँ इस फिल्म में उनके पिता एएनराव, बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और अखिल साथ में बहू सामंथा दिखाई दी थीं. हालांकि अब नागा चैतन्या और सामंथा अलग हो चुके हैं.

इतनी है प्रॉपर्टी

बता दें, नागार्जुन एक्टर होने के साथ ही प्रोड्यूसर, टेलीविजन प्रेजेंटर और एंत्रप्रेन्योर क्षेत्र में भी हैं. इतना ही नहीं नागार्जुन और उनकी पत्नी नॉन गवर्मेंनट ऑर्गनाइजेशन ब्लू क्रॉस ऑफ हैदराबाद के को-फाउंडर हैं. नागार्जुन 800 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक भी हैं. अभिनेता स्पोर्ट्स में भी खासा इंटरेस्ट रखते हैं लिहाजा वह मुंबई मास्टर्स टीम के को-ऑनर भी हैं. फिलहाल नागार्जुन फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे. बता दें, इस फिल्म में नागार्जुन दमदार अभिनय में नज़र आने वाले हैं.

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Advertisement