Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • National Sports Day 2022: PM मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

National Sports Day 2022: PM मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

  नई दिल्ली। देश में हर साल आज यानी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) मनाया जाता है. आज के दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती होती है। इसी मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ये दिन मनाया जाता है. इसी अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान […]

Advertisement
National Sports Day 2022: PM मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
  • August 29, 2022 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देश में हर साल आज यानी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) मनाया जाता है. आज के दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती होती है। इसी मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ये दिन मनाया जाता है. इसी अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ये साल खेलों के लिए शानदार साबित हुआ हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) को चिह्नित कर एक ट्वीट भी पोस्ट किया है.

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस की दी बधाई

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, सभी देश वासियों को मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक बधाई एवं श्रद्धांजलि. वहीं आगे कहा कि ये साल खेलों के लिए बहुत अच्छा रहा हैं. यह सिलसिला ऐसे ही आगे भी जारी रहेगा. मेरी कामना है कि, खेल पूरे देश में लोकप्रियता हासिल करते रहें.

अमित शाह ने भी किया नमन

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें नमन किया है. अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उनका स्मरण कर नमन करता हूं. खेल को समर्पित ध्यानचंद जी का जीवन हमें सीख देता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी मेहनत व समर्पण से विश्व पटल पर मां भारती का गौरव कैसे बढ़ाया जा सकता है. सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं.

ऐसे मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस

गौरतलब है कि आज पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन, लोगों को अपने खेलने के लिए और खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस दिन देश के राष्ट्रपति, राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे अवार्ड नामित लोगों को देते हैं.

मेजर ध्यानचंद कौन थे?

देश में राष्ट्रीय खेल दिवश को मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। जो अपनी गोल स्कोरिंग क्षमता और शानदार बॉल कंट्रोल के लिए जाने जाते थे. बता दें कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है. उनका जन्म 29 अगस्त 1905 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में एक राजपूत परिवार में हुआ था. उन्हें हॉकी के सबसे महान खिलाड़ी के रुप में माना जाता है। तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, मेजर ध्यानचंद भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने ओलंपिक के 1928, 1932 और 1936 एडिशन में गोल्ड मेडल जीता था. देश के लिए अपने 185 प्रदर्शनों में, उन्होंने भारत के लिए 570 गोल किए थे. भारत सरकार ने मेजर ध्यानचंद को 1956 में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Advertisement