Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Pak: फ्री में मिल रहा hotsar का सब्सक्रिप्शन, जान लीजिए तरीका

Ind vs Pak: फ्री में मिल रहा hotsar का सब्सक्रिप्शन, जान लीजिए तरीका

नई दिल्ली, आज India vs Pak का मैच है, भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए आज पूरा देश निगाहें गड़ाए बैठा है. ये एशिया कप 2022 सीजन का दूसरा मैच है, ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, मैच लेकर लोग बहुत ज्यादा उत्सुक भी है. आप इस मैच को टीवी […]

Advertisement
Ind vs Pak: फ्री में मिल रहा hotsar का सब्सक्रिप्शन, जान लीजिए तरीका
  • August 28, 2022 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, आज India vs Pak का मैच है, भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए आज पूरा देश निगाहें गड़ाए बैठा है. ये एशिया कप 2022 सीजन का दूसरा मैच है, ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, मैच लेकर लोग बहुत ज्यादा उत्सुक भी है. आप इस मैच को टीवी पर Star Sports नेटवर्क के अलावा मोबाइल और दूसरे डिवाइस पर disney+hotstar पर देख सकते हैं.
इस मैच को Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि, इसे देखने के लिए आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. लेकिन, अगर आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आपको चिंता की ज़रूरत नहीं है आप कुछ तरीकों से Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन फ्री में भी ले सकते हैं. आइए यहां पर आपको उन तरीकों के बारे में बताते हैं:

ऐसे देखें मैच

Flipkart Super Coin से भी Disney+ Hotstar का Premium सब्सक्रिप्शन आप फ्री में पा सकते हैं, दरअसल आप जब भी फ्लिपकार्ट पर कोई नया प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको एक Super Coin दिया जाता है, आप इसका इस्तेमाल कई ऑफर को पाने के लिए कर सकते हैं. इसके जरिए आप Hotstar का भी मुफ्त में सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

इसके लिए आपको Flipkart ऐप खोल के Super Coin सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद आप लेटेस्ट वीडियो एंटरटेनमेंट रिवार्ड सेक्शन में जाएं, फिर Disney+ Hotstar ऑफर को एक्टिवेट करें, इसके लिए आपको कम से कम 499 Super Coin की जरूरत होगी, अब इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी के टर्म्स और कंडीशन्स को पढ़ सकते हैं.

गौरतलब है, आज भारत और पाकिस्तान का ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा तो आप इससे पहले ही इस ऑफर का लाभ उठाना न भूलें.

 

Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज

Advertisement