हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक ट्रैक्टर-ट्राली बड़े हादसे का शिकार हो गई है. शनिवार को पाली क्षेत्र में पहिया निकलने से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गर्रा पुल से नदी में जा गिरी. जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई इस ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 20 किसान सवार थे. इन किसानों में से करीब 14 किसानों […]
हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक ट्रैक्टर-ट्राली बड़े हादसे का शिकार हो गई है. शनिवार को पाली क्षेत्र में पहिया निकलने से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गर्रा पुल से नदी में जा गिरी. जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई इस ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 20 किसान सवार थे. इन किसानों में से करीब 14 किसानों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकी के 6 किसान लापता हैं. हादसा की सूचना पाते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए और नाव पर सवार होकर लापता किसानों को निकालने का राहत बचाव कार्य शुरू किया.
ग्राम बेगराजपुर के लालाराम, देवेंद्र, अजयपाल, रहीश, पिंटू, सुनील, गौरा समेत करीब 20 किसान शनिवार सुबह निजामपुर पुलिया पर इस हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के अनुसार ये सभी किसान दोपहर में खीरा बेचने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर घर जा रहे थे. दरअसल गर्रा पुल पर ट्रैक्टर का पहिया निकल गया था. जिस कारण ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. ट्रैक्टर ट्राली के गिरते ही लोग चीख पुकार करने लगे.
Local police, Additional SP, COs deployed. For rescue, NDRF here, SDRF on way. Flood platoons have reached. We've rescued 14 people. 6 still missing. Nets are placed upstream & downstream. Trolley is still in water but has no people trapped in it: IGP Lucknow Zone https://t.co/ywJiWQV1mo pic.twitter.com/0dz6ZtnOG0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 27, 2022
देखते ही देखते आसपास के लोग और पास ही स्थित बेगराजपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर और किसानों को निकालने में लग गई. ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लालाराम, देवेंद्र, अजयपाल, रामरहीश, पिंटू, सुनील, गौरा, रामसिंह, पारस, रामधुनी, रमेश, रामरहीस द्वितीय, रघुनाथ नदी से बाहर निकल आए, जिन्हें पीएचसी भिजवा दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अविनाश कुमार, एसपी राजेश द्विवेदी, एडीएम वंदना त्रिवेदी, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह समेत सीओ शाहाबाद भी मौके पर पहुँच गए. डीएम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक मुकेश, रिंकू, मझिले, रवि, अमित, नन्हेलाल और मुकेश पुत्र रामभरोसे अभी भी नदी के अंदर हैं. हादसे के बाद क्रेन को ट्रैक्टर-ट्राली निकालने के लिए बुलाया गया और नाव व गोताखोरों की मदद से किसानों की तलाश की जा रही है. इस हादसे के बाद से नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है. हादसे का शिकार हुए ट्रैक्टर का एक पहिया गर्रा नदी पुल पर ही रह गया और ट्रैक्टर-ट्राली नदी में चली गई.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना