चंडीगढ़ : सोनाली के परिजनों ने शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से मुलाकात कर CBI जांच की मांग की. सोनाली फोगट की मौत को आज पूरे 4 दिन बीत चुके हैं जहां केस में कई तरह के खुलासे भी हुए हैं. अब नेत्री और टिकटॉक स्टार के परिवार ने शनिवार को सीएम […]
चंडीगढ़ : सोनाली के परिजनों ने शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से मुलाकात कर CBI जांच की मांग की. सोनाली फोगट की मौत को आज पूरे 4 दिन बीत चुके हैं जहां केस में कई तरह के खुलासे भी हुए हैं. अब नेत्री और टिकटॉक स्टार के परिवार ने शनिवार को सीएम से मिलकर कर मामले की हाई जांच करवाने के मांग की है. सोनाली के परिवार के लोग आज चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल से मिलने पहुंचे.
Sonali Phogat murder case | Haryana govt to write to Goa seeking a CBI probe into the death of Sonali Phogat after her family met with the CM in this regard: Haryana CMO pic.twitter.com/xYxifyq1Dy
— ANI (@ANI) August 27, 2022
जांच की मांग को लेकर जहां सोनाली के घरवालों ने सीएम को लिखित पत्र सौंपा. इसी बीच सीएम खटटर ने सोनाली की बेटी को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया. शनिवार को CM खट्टर से मुलाकात करेने सोनाली की बेटी यशोधरा भी पहुंची. जहां मुख्यमंत्री ने परिवार को भरोसा दिलाया कि उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी. साथ ही सीएम खट्टर ने कहा कि इस विषय में उनकी गोवा के सीएम से भी बातचीत हुई.
Chandigarh | Family members of the deceased BJP leader Sonali Phogat arrive at the residence of Haryana CM Manohar Lal Khattar pic.twitter.com/VH4x9Bhm3p
— ANI (@ANI) August 27, 2022
अन्य आरोपी और सोनाली के पीए सुधीर सांगवान से पुलिस ने पूछताछ की. जिसके आधार पर पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुईं. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स पेडलर रामा को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें, Curlies रेस्टोरेंट के वाशरूम से पुलिस ने ड्रग्स बरामद किया था. सोनाली फोगाट को मौत से पहले उन्हें यही ड्रग दिया गया था. इस ड्रग्स की पहचान बतौर Metamemphatamine हुई है.
सोनाली फोगाट केस में अब दोनों आरोपियों पिए सुधीर सांगवान और सुखविंदर को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने कोर्ट से दोनों आरोपियों की 14 दिनों के लिए हिरासत की मांग की थी. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों को अब पुलिस गोवा से हरियाणा लेकर जाएगी जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें, कर्ली क्लब का मालिक अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा क्लब के बाथरूम से पुलिस ने ड्रग्स भी बरामद किए हैं. मामले में पुलिस के हाथ 5 आरोपी आए हैं. इसमें फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और दो ड्रग पेडलर शामिल है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना