Advertisement
  • होम
  • टेक
  • धूप में जाते ही रंग बदलने लगता है Vivo का ये फोन, कीमत बस इतनी

धूप में जाते ही रंग बदलने लगता है Vivo का ये फोन, कीमत बस इतनी

नई दिल्ली: भारत में यूनीक यानी कि डिफ्रेंट स्मार्टफोन्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इन्हें खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त होड़ देखने को मिलती है, ऐसा ही एक स्मार्टफोन अब मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जो फ्लोराइट AG ग्लास के साथ आता है जिसकी बदौलत ये स्मार्टफोन ऑटोमैटिक रंग […]

Advertisement
धूप में जाते ही रंग बदलने लगता है Vivo का ये फोन, कीमत बस इतनी
  • August 27, 2022 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत में यूनीक यानी कि डिफ्रेंट स्मार्टफोन्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इन्हें खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त होड़ देखने को मिलती है, ऐसा ही एक स्मार्टफोन अब मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जो फ्लोराइट AG ग्लास के साथ आता है जिसकी बदौलत ये स्मार्टफोन ऑटोमैटिक रंग बदल सकता है. बता दें, जिस फोन के बारे में हम बात कर रहे हैं, ये स्मार्टफोन है Vivo V25 Pro जिसकी सेल देश में शुरू कर दी गई है. इसमें आपको दमदार प्रोसेसर के साथ एक पावरफुल कैमरा भी दिया गया है जो आपको काफी पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं Vivo V25 Pro के बारे में सब कुछ.

 

Vivo V25 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

 

6.56 इंच
फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट
स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर से लैस
12 GB रैम
256 GB स्टोरेज
Android 12 पर आधारित
FunTouchOS 12

Vivo V25 Pro की कैमरा और बैटरी

 

Vivo V25 Pro फोन में आपको ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है। इसका पहला सेंसर 64 MP का है। इसमें आपको f/1.89 अपर्चर दिया गया है। इसके अलावा दूसरा सेंसर 8 MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 MP का मैक्रो सेंसर है। इस फोन में 32 MP का फ्रंट शूटर भी है। इस फोन में आपको 4830 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 66W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में आपको कलर चेंजिंग फ्लोराइट AG ग्लास डिजाइन भी दिया गया है जो धूप में UV लाइट के गिरने पर बैक पैनल के कलर को बदलने का काम करता है।

 

Vivo V25 Pro की कीमत

 

Vivo V25 Pro की 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 35,999 रुपये और इसके 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को लगभग 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा आपको बता दें, Vivo V25 Pro को Flipkart और Vivo स्टोर से परचेज किया जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement