Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Bajaj ने बंद कर दी ये शानदार बाइक! मिलते थे गजब के फीचर्स

Bajaj ने बंद कर दी ये शानदार बाइक! मिलते थे गजब के फीचर्स

नई दिल्ली: टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Bajaj Auto ने अपनी Pulsar सीरीज के पॉपुलर मॉडल Pulsar 180 को अब बंद कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर अभी तक किसी भी तरीके का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है लेकिन अब यह बाइक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर नहीं आती है. इस बाइक […]

Advertisement
  • August 27, 2022 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Bajaj Auto ने अपनी Pulsar सीरीज के पॉपुलर मॉडल Pulsar 180 को अब बंद कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर अभी तक किसी भी तरीके का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है लेकिन अब यह बाइक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर नहीं आती है. इस बाइक को वहां से हटा दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि Bajaj ने इस बाइक की कम डिमांड के चलते यह कदम उठाया है.

गौरतलब है कि Pulsar सीरीज को पहली बार साल 2001 में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद Bajaj ने भारत में Pulsar सीरीज के तहत सबसे पहले पल्सर 180 को ही बाजार में लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से ही इसे लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसके स्टाइलिश लुक होने के चलते इस बाइक ने लोगों को काफी आकर्षित किया था. जिसके कुछ ही समय में यह बाइक आइकॉनिक मॉडल बन गया था.

लेकिन साल 2019 में BS6-एमिशन नॉर्म्स के चलते Pulsar 180 को बंद कर दिया गया था और इसकी जगह Pulsar 180F को बाजार में उतारा गया था. जिसके बाद फरवरी 2021 में कंपनी ने Pulsar 180 को फिर से लॉन्च किया और 180F को इससे रिप्लेस भी कर दिया. इसी बीच अब एक बार फिर से Bajaj ने Pulsar 180 को बंद कर दिया है. ऐसा भी हो सकता है कि Bajaj इसकी जगह कोई अन्य मॉडल लाने की तैयारी कर रही हो जिसके चलते Pulsar 180 को बंद किया गया हो.

 

Pulsar 180 के फीचर्स

178.6cc,
सिंगल सिलेंडर,
एयर कूल्ड इंजन
इंजन 8,500 rpm
17hp मैक्सिमम पावर
6,500 rpm
14.2Nm पीक टॉर्क जनरेट
5-स्पीड गियरबॉक्स
हैलोजन हेडलैंप,
सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क,
रियर मोनो-शॉक
सिंगल-चैनल एबीएस
280mm फ्रंट डिस्क
230mm रियर डिस्क

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement