Advertisement

लाइगर: विजय देवरकोंडा हुए ट्रोल, शाहरुख़ से की थी खुद की तुलना

नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था लेकिन दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भारी गिरावट नजर आई। उनकी फिल्म को सोशल मीडिया पर लगातार हो रही […]

Advertisement
लाइगर: विजय देवरकोंडा हुए ट्रोल, शाहरुख़ से की थी खुद की तुलना
  • August 27, 2022 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था लेकिन दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भारी गिरावट नजर आई। उनकी फिल्म को सोशल मीडिया पर लगातार हो रही बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है।

विजय हुए ट्रोल

वैसे तो विजय देवरकोंडा साउथ के सुपरस्टार है। लेकिन इसी बीच उनका एक पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। जो उनके लिए मुसीबत बन गया है। इस ट्वीट के चलते वो ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस पुराने ट्वीट में विजय देवरकोंडा ने कहा था कि उनकी फिल्म 200 करोड़ की कमाई बहुत ही आसानी से कमा लेगी।

साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो शाहरुख खान के बाद फिल्म इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार बनने जा रहे हैं। ख़बरों की मानें तो विजय देवरकोंडा ने किंग खान के एक इंटरव्यू के बारे में भी बात की थी, जिसमें शाहरुख कहते हैं कि वे इंडस्ट्री के आखिरी सुपरस्टार है। इस पर विजय कहते हैं, ‘जब मैंने उनका यह इंटरव्यू देखा तो मुझे याद है कि मैं कहना चाहता था- शाहरुख आप गलत हैं। आप आखिरी नहीं हैं, आपके पीछे, मैं आ रहा हूं।

अब सोशल मीडिया यूजर्स विजय देवरकोंडा का मजाक बना रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जेन-जेड के इन घटिया अभिनेताओं को देखने के बाद मैं ये कह सकता हं कि शाहरुख खान जैसा कोई आ ही नहीं सकता। वह सच ही कह रहे थे कि वो आखिरी सुपरस्टार है।

लाइगर का कलेक्शन

वहीं, बात अगर लाइगर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में 27 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया। उम्मीद थी कि शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट आई और फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार को 15 से 16 करोड़ के बीच हुआ।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement