ये है Hyundai Creta का सबसे सस्ता वेरिएंट, दाम है बस इतना

नई दिल्ली: Hyundai Creta का अपने सेगमेंट से अलग ही दबदबा है. इसी के चलते Hyundai Creta की खूब बिक्री होती है. ऐसे में अगर आप भी Creta को काफी पसंद करते हैं और खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने वाले हैं. […]

Advertisement
ये है Hyundai Creta का सबसे सस्ता वेरिएंट, दाम है बस इतना

Amisha Singh

  • August 27, 2022 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Hyundai Creta का अपने सेगमेंट से अलग ही दबदबा है. इसी के चलते Hyundai Creta की खूब बिक्री होती है. ऐसे में अगर आप भी Creta को काफी पसंद करते हैं और खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने वाले हैं. आपको बता दें कि Creta का सबसे सस्ता वेरिएंट 1.5 लीटर, पेट्रोल, MPi, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. इस गाड़ी की कीमत 10,44,000 रुपये है. वहीं, Creta का टॉप वेरिएंट करीब 18,18,000 रुपये का है. यह सभी कीमतें आपको एक्स शोरूम बताई जा रही हैं. चलिए, आपको इस वेरिएंट के साथ कीमत की पूरी लिस्ट बताते हैं.

Hyundai Creta के सभी वेरिएंट की कीमतें

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा – ई (10,44,000 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा – ईएक्स (11,37,600 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा – एस (12,60,600 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6 स्पीड आईएमटी क्रेटा-एस आईएमटी (12,83,600 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा-एस+ नाइट (13,51,200 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा-एस+ नाइट डीटी (13,51,200 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा- एसएक्स एग्जीक्यूटिव ट्रिम (पी)- (13,59,300 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा – एसएक्स (1,438,100 रुपये)

1.4 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी क्रेटा एस+ (15,57,600 रुपये)

1.4 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी क्रेटा एस+ डीटी (15,57,600 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड आईवीटी क्रेटा – एसएक्स आईवीटी (15,86,100 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड आईवीटी क्रेटा – एसएक्स(ओ) आईवीटी (17,07,100 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड आईवीटी क्रेटा-एसएक्स(ओ) नाइट (17,22,000 रुपये)

1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल 6-स्पीड आईवीटी क्रेटा-एसएक्स(ओ) नाइट डीटी (17,22,000 रुपये)

1.4 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी क्रेटा – एसएक्स(ओ) टर्बो (18,15,100 रुपये)

1.4 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी क्रेटा – एसएक्स(ओ) डीटी टर्बो (18,15,100 रुपये)

1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा – डीएसएल ई (10,91,200 रुपये)

1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा – डीएसएल ईएक्स (12,28,600 रुपये)

1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा – डीएसएल एस (13,56,600 रुपये)

1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा डीएसएल एस+ नाइट डीटी (14,47,200 रुपये)

1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा डीएसएल एस+ नाइट (14,47,200 रुपये)

1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा – एसएक्स एग्जीक्यूटिव ट्रिम (डी)- (14,55,300 रुपये)

1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा – डीएसएल एसएक्स- (15,43,100 रुपये)

1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल 6-स्पीड मैनुअल क्रेटा – डीएसएल एसएक्स(ओ)- (16,62,100 रुपये

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement