नई दिल्ली : इस हफ्ते सोने की कीमतों में पिछले सप्ताह के मुकाबले गिरावट देखी गई है. सोना 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाकर क्लोज हुआ. ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो शुक्रवार को सोने के दाम में 0.29 फीसदी यानी 5.07 डॉलर की तेजी देखने को मिली थी. वहीं, पिछले सप्ताह इसकी कीमतें […]
नई दिल्ली : इस हफ्ते सोने की कीमतों में पिछले सप्ताह के मुकाबले गिरावट देखी गई है. सोना 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाकर क्लोज हुआ. ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो शुक्रवार को सोने के दाम में 0.29 फीसदी यानी 5.07 डॉलर की तेजी देखने को मिली थी. वहीं, पिछले सप्ताह इसकी कीमतें गिरी.
इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गोल्ड की कीमतों में बीते हफ्ते के मुकाबले गिरावट देखी गई. सोने का भाव 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाकर क्लोज हुआ. वहीं मंगलवार को सोने का भाव 51,430 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इस हफ्ते ये सोने का सबसे ज़्यादा लो रेट रहा. अगर पिछले सप्ताह से इसकी तुलना करें, तो मंगलवार को गोल्ड 438 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रहा था. इसके बाद बुधवार को कीमतों में बढ़त देखी गई थी और ये 51,578 पर पहुंच गया. वहीं गुरुवार को सोने का भाव 51,958 पर क्लोज हुआ था और सप्ताह के आखिरी दिन गोल्ड का रेट 51,908 रहा.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की मानें तो पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह गोल्ड की कीमतों में मात्र 40 रुपये की ही बढ़ोतरी रही है. दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो शुक्रवार के दिन सोने के दामों में 0.29 फीसदी यानी 5.07 डॉलर की तेजी देखने को मिली और इसी के साथ 1756.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. बीते सप्ताह ये 1753.97 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 26 अगस्त को 24 कैरेट वाले सोने का दाम अधिकतम 51,908 रुपये रहा. जबकि 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम रहा था. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना हुई है. सोने पर जीएसटी शुल्क खरीद करने वाले को अलग से देना होता है. अगर आप सोने का गहना खरीदते हैं, तो उसपर टैक्स के अलावा मेकिंग चार्ज भी लगता है जिससे उसकी कीमत और भी बढ़ जाती है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना