Advertisement

सोनाली फोगाट : बड़ा एक्शन, क्लब मालिक भी गिरफ्तार, बाथरूम में मिला ड्रग

नई दिल्ली : टिक टॉक स्टार और भाजपाई नेता सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गोवा के कर्ली क्लब का मालिक अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा क्लब के बाथरूम से पुलिस ने ड्रग्स भी बरामद किए हैं. मामले में पुलिस के हाथ 4 आरोपी आए […]

Advertisement
सोनाली फोगाट : बड़ा एक्शन, क्लब मालिक भी गिरफ्तार, बाथरूम में मिला ड्रग
  • August 27, 2022 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : टिक टॉक स्टार और भाजपाई नेता सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गोवा के कर्ली क्लब का मालिक अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा क्लब के बाथरूम से पुलिस ने ड्रग्स भी बरामद किए हैं. मामले में पुलिस के हाथ 4 आरोपी आए हैं. इसमें फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर पुलिस शामिल है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बता दें, गोवा स्थित कर्ली क्लब के मालिक की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद सुधीर और सुखबिंदर की गिरफ्तार किया. 22 अगस्त को सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी फोगाट साथ गोवा पहुंचे थे. सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि अभिनेत्री के शरीर पर चोट के कई निशान थे. वहीं मामले में गोवा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इस फुटेज में सुधीर बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ नज़र आ रहा है. लेकिन टिक टॉक स्टार उसे रोक रही हैं और पदार्थ पीने से बच रही हैं. इस फुटेज के आधार पर पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग था जो सोनाली को दिया जा रहा था. ड्रग की पुष्टि करवाने के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है.

कोर्ट में पेशी

बता दें, मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. हाल ही में खुलासा हुआ है कि ड्रग पेडलर ने सुखविंदर को होटल में MDMA दिया था. इस ड्रग को सुखविंदर नेटॉयलेट में छिपाया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने करीब 2 ग्राम ड्र्ग्स बरामद किया गया है. सोनाली केस में अब तक 20-25 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी शामिल हैं. बहरहाल पुलिस कर्ली क्लब के मालिक से पूछताछ कर रही है. बता दें, आज दोपहर में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस दोनों आरोपियों की 14 दिन की हिरासत मांगेगी.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement