शिमला. वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने भारत में बढ़ रहीं सांप्रदायिक घटनाओं और धार्मिक असहिष्णुता पर चिंता प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि भारत में बढ़ती असहिष्णुता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के काम-काज को प्रभावित कर रही है.
शांता कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में बढ़ती सांप्रदायिक घटनाएं और धार्मिक असहिष्णुता नरेंद्र मोदी की भारत विकास की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं. ये स्थिति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
हालांकि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से सांसद शांता कुमार ने व्यापम स्कैम पर बीजेपी पर हमला किया था और बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र भी लिखा था.