Advertisement

खेसारी के बाद पवन सिंह संग नज़र आईं सपना चौधरी, ऐसे ही नहीं कहलाते पावर स्टार

नई दिल्ली : पवन सिंह को ऐसे ही भोजीवुड का पावर स्टार नहीं कहा जाता है. अब अभिनेता भी हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी के साथ थिरकते नज़र आ रहे हैं. हाल ही में सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव का गाना मटक-मटक रिलीज़ हुआ था. इस गाने को दर्शकों ने खूब प्यार भी […]

Advertisement
खेसारी के बाद पवन सिंह संग नज़र आईं सपना चौधरी, ऐसे ही नहीं कहलाते पावर स्टार
  • August 25, 2022 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पवन सिंह को ऐसे ही भोजीवुड का पावर स्टार नहीं कहा जाता है. अब अभिनेता भी हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी के साथ थिरकते नज़र आ रहे हैं. हाल ही में सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव का गाना मटक-मटक रिलीज़ हुआ था. इस गाने को दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया था. अब पवन सिंह के साथ भी सपना चौधरी नज़र आ रही हैं. अब देखना ये है कि दोनों में से किसके गाने पर अधिक व्यूज आए और दर्शकों ने ज़्यादा प्यार बरसाया.

किसने कमाए अधिक व्यूज?

हाल ही में खेसारी लाल और सपना चौधरी के गाने मटक-मटक ने धूम मचा दी थी. दोनों के इस गाने पर अब तक 11 लाख बार देखा जा चुका है. वहीं बात करें पवन सिंह की तो उनके गाने ने भी कम व्यूज अपने नाम नहीं किए हैं. पवन सिंह और भोजपुरिया सिंगर शिल्पी राज के ‘खेलाड़ी नईकी’ गाने को अब तक कुल 3,900,982 व्यूज मिल चुके हैं. दोनों के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.

बता दें, ये सॉन्ग महज 6 दिन में इतने व्यूज लेकर आया है. गाने में अभिनेता के साथ प्रगति भट्ट नज़र आ रही हैं. उन्होंने इस गाने में अपने बोल्ड सीन का खूब तड़का लगाया है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों के बीच खूब पसंद आ रही है. गाने के लिरिक्स रोशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं. वहीं गाने को प्रियांशू सिंह ने निर्देशित किया है. गाना 18 अगस्त को रिलीज़ किया गया था.

सपना का दिखा स्वैग

अब बात करें खेसारी लाल और सपना चौधरी के गाने की तो इस गाने को भी एक हफ्ते से कम समय में ही लाखों लोगों ने देखा था. इस गाने को वत्स रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. गाने में सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव एक साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच स्वैग का जबरदस्त तड़का लगते दिखाई दे रहा है. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब सपना चौधरी खेसारी लाल या पवन सिंह के साथ देखी गई हैं. पहले भी सपना दोनों स्टार्स के साथ कई स्टेज शोज कर चुकी हैं.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement