हरियाणा के फरीदाबाद में दो दलित बच्चों को जिंदा जलाने की घटना के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुनपेड़ गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. खट्टर गुरूवार दोपहर 12 बजे के करीब सुनपेड पहुंचे थे.
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में दो दलित बच्चों को जिंदा जलाने की घटना के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुनपेड़ गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. खट्टर गुरूवार दोपहर 12 बजे के करीब सुनपेड पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री खट्टर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य में ऐसी घटना अब दोबारा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जारी है और हम सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में दोबारा ऐसी घटना न हो. बता दें कि इस दौरान सीएम खट्टर ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
सीबीआई करेगी मामले की जांच
फरीदाबाद मामले की CBI करेगी जांच, बच्चों का हुआ अंतिम संस्कार
इससे पहले प्रशासन की तरफ से तसल्ली मिलने के बाद पीड़ित परिवार दोनों बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ और बुधवार शाम बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है.