• होम
  • मनोरंजन
  • laal Singh Chaddha के बाद आमिर को दूसरा झटका! ठंडे बस्ते में गई बायोपिक ‘मोगुल’

laal Singh Chaddha के बाद आमिर को दूसरा झटका! ठंडे बस्ते में गई बायोपिक ‘मोगुल’

नई दिल्ली : लगता है इस समय बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की किस्मत कुछ ख़ास अच्छी नहीं चल रही है. तभी तो उनकी लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल आमिर खान की एक और फिल्म ठंडे बस्ते में जाती नज़र आ रही […]

  • August 25, 2022 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : लगता है इस समय बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की किस्मत कुछ ख़ास अच्छी नहीं चल रही है. तभी तो उनकी लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल आमिर खान की एक और फिल्म ठंडे बस्ते में जाती नज़र आ रही है.

आमिर खान पर खतरा

आमिर की एक और मूवी ठंडे बस्ते में चली गई है, जिसका नाम ‘मोगुल’ है. माना जा रहा है कि ऐसा होने के पीछे की वजह लाल सिंह चड्ढा का सुपरफ्लॉप होना है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर खान ने खुद ही फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली है और जल्द ही वह अमेरिका जाने की तैयारियों में हैं जहां वह खुद के लिए थोड़ा समय लेना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो लाल सिंह चड्ढा को डिज़ास्टर बताते हुए फिलहाल ‘मोगुल’ फिल्म के मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट को टाल दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके पीछे एक और कारण आमिर खान की गुस्सा हो सकता है क्योंकि इस समय वह अगर किसी फिल्म को हाथ लगाएंगे तो वह बर्बाद हो जाएगी.

इसलिए फिल्म हुई स्किप

जॉली LLB जैसी फिल्मों को बनाने वाले मूवी डायरेक्टर सुभाष कपूर ही इस प्रोजेक्ट पर आमिर के साथ काम करने जा रहे थे. कहा तो ये भी जा रहा है कि ‘मोगुल’ फिल्म को लेकर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और मूवी के डायरेक्टर सुभाष कपूर के बीच अनबन चली आ रही है. इसी बीच सुभाष के इस फिल्म पर ब्रेक लगाने की खबर है. दरअसल ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर निर्देशक व्यस्त हैं जिस कारण भी वह इस फिल्म पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. कारण कुछ भी हो फिलहाल ये फिल्म भी ठंडे बास्ते में है. बता दें, लगभग 180 करोड़ में बनी आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉयकॉट का शिकार हो गई थी. जिस कारण फिल्म को भरी नुकसान उठाना पड़ा और फिल्म ने केवल 60 करोड़ के आस-पास कमाई की.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’