Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: सीबीआई की आज फिर से छापेमारी, खंगाले जा रहे RJD नेता सुनील सिंह के बैंक लॉकर्स

बिहार: सीबीआई की आज फिर से छापेमारी, खंगाले जा रहे RJD नेता सुनील सिंह के बैंक लॉकर्स

  पटना। बिहार में लगातार दूसरे दिन भी सीबीआई की कार्रवाई जारी है. आज यानी गुरुवार को सीबीआई की टीम आरजेडी नेता सुनील सिंह को साथ लेकर उनके बैंक पहुंची है। जहां उनके लॉकर मौजूद है। सुनील के ये लॉकर पटना के बैंक ऑफ इंडिया में स्थित है। सीबीआई की टीम इस बात की जानकारी […]

Advertisement
बिहार: सीबीआई की आज फिर से छापेमारी, खंगाले जा रहे RJD नेता सुनील सिंह के बैंक लॉकर्स
  • August 25, 2022 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

पटना। बिहार में लगातार दूसरे दिन भी सीबीआई की कार्रवाई जारी है. आज यानी गुरुवार को सीबीआई की टीम आरजेडी नेता सुनील सिंह को साथ लेकर उनके बैंक पहुंची है। जहां उनके लॉकर मौजूद है। सुनील के ये लॉकर पटना के बैंक ऑफ इंडिया में स्थित है। सीबीआई की टीम इस बात की जानकारी कर रही है कि लॉकर में क्या क्या रखा हुआ है। इसके अलावा एमएलसी सुनील सिंह का एक और बैंक में लॉकर है. जो कि स्टेट बैंक में है. इसकी भी जांच होगी.

निशाने पर हैं सुनील सिंह?

बता दें कि आरजेडी नेता और एमएलसी सुनील सिंह इसलिए निशाने पर हो सकते हैं, क्योंकि यह पूरा मामला जमीन देकर नौकरी लेने का है. वहीं, सुनील की लालू परिवार काफी नजदीकियां हैं. राबड़ी देवी उनको मुंहबोले भाई मानती हैं. कुछ दिनों पहले लालू यादव के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव पर भी सीबीआई ने शिकंजा कसा था. भोला यादव के जैसे ही सुनील सिंह भी करीबी माने जाते हैं.

भोला सिंह के मामले में बोलने से बच रहे सुनील सिंह

वहीं दूसरी ओर भोला यादव के मामले में सुनील सिंह कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इसका मतलब उनकी जिम्मेदारी है इसलिए वह कुछ नहीं बोल रहे हैं. पूरा मामला जमीन के बदले नौकरी देने का है, हालांकि सीबीआई की ओर से कोई बयान नहीं आया है कि किसकी क्या भागीदारी है. बीते दिन यानी बुधवार को सीबीआई को सुनील के घर से लैपटॉप का हार्ड डिस्क, पत्नी के नाम से बंगला है उसके कागजात सीबीआई की टीम ले गई है. इसके अलावा सिर्फ 2 लाख 59 हजार 640 रुपये मिले हैं.

बैंक लॉकर से क्या मिला?

गौरतलब है कि सीबीआई की चार सदस्यीय टीम आज यानी गुरुवार को सुनील सिंह की पत्नी वंदना सिंह के बैंक लॉकर को खंगालने के लिए एसके पुरी स्थित एसबीआई शाखा में पहुंची. जहां पर लॉकर की जांच हो रही है. उनके करीबियों का कहना है कि यहां भी कुछ मिलने वाला नहीं है. लॉकर में मात्र 25 हजार रुपये हैं जो सुनील सिंह के लड़के को शगुन में मिला था.

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement