Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, दिल्ली के एम्स है भर्ती

राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, दिल्ली के एम्स है भर्ती

  नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 15 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. वहीं राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर आज यानी गुरुवार को बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन राजू को आज 15 दिन बाद होश आ गया […]

Advertisement
राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, दिल्ली के एम्स है भर्ती
  • August 25, 2022 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 15 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. वहीं राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर आज यानी गुरुवार को बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन राजू को आज 15 दिन बाद होश आ गया हैं. दरअसल, बीती 10 अगस्त को वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही वह अस्पताल में बेहोश है। उनके परिवार वाले और फैंस उनकी सलामती की दुआ करते नहीं थक रहे हैं।

कॉमेडियन राजू की सेहत सुधार

बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव ने बताया कि, “ कॉमेडियन राजू को आज होश आ गया है और एम्स में डॉक्टर उनकी निगरानी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक उनके स्वास्थ्य की स्थिति में अब सुधार हो रहा है.

दोस्त ने भी पोस्ट कर दी जानकारी

वहीं, राजू श्रीवास्तव के मित्र अन्नू अवस्थी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है कि, राजू भईया होश में आ गए, आपकी सबकी दुआएं काम आ गई. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि राजू श्रीवास्तव ने आज अपने परिवार से बात भी की.

राजू को अब दी जा रही है न्यूरोलॉजी थैरेपी

गौरतलब है कि बीते दिन यानी बुधवार को राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर जारी किए गए अपडेट में कहा गया था कि उनके ब्रेन को छोड़कर पूरी बॉडी काम कर रही है. ब्रेन का इंफेक्शन भी खत्म किया जा चुका है. राजू श्रीवास्तव को न्यूरो फीजियोथेरेपी भी दी जा रही है. उनका इलाज फिलहाल एम्स के न्यूरोलॉजी की देखरेख में किया जा रहा है.

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement