Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अर्चना पूरन सिंह से हुई नवाज़ के फेमस लुक की तुलना, देखिए मज़ेदार memes

अर्चना पूरन सिंह से हुई नवाज़ के फेमस लुक की तुलना, देखिए मज़ेदार memes

नई दिल्ली : हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के फीमेल लुक ने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया है. ये लुक उनकी अगली फिल्म हड्डी से सामने आया है. जहां उनकी इस फिल्म से उनका ये पहला लुक मोशन पोस्टर के तौर पर जारी किया गया है. अब इंटरनेट की दुनिया में कुछ अलग […]

Advertisement
  • August 24, 2022 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के फीमेल लुक ने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया है. ये लुक उनकी अगली फिल्म हड्डी से सामने आया है. जहां उनकी इस फिल्म से उनका ये पहला लुक मोशन पोस्टर के तौर पर जारी किया गया है. अब इंटरनेट की दुनिया में कुछ अलग दिखाई दे और उसके मीम्स ना आएं ऐसा नहीं हो सकता है. इस समय नवाज़ के इस लुक को लेकर भी कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

अर्चना पूरन सिंह से की तुलना

दरअसल नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के इस लुक की तुलना लोग अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह से कर रहे हैं. लोग इसी कड़ी में कई मज़ेदार मीम्स भी साझा कर रहे हैं. लोग नवाज़ की इस फिल्म को अर्चना की बायोपिक भी बता रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘कॉमेडी शो में सब अर्चना पूरन सिंह को मर्द बोलकर कॉमेडी करते थे और अब अंत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अर्चना पूरन सिंह की बायोपिक कर रहे हैं।’ तो दूसरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी, ‘ओह माय गॉड नवाजुद्दीन सिद्दीकी अर्चना पूरन सिंह का किरदार निभा रहे हैं।’ इसी तरह के कई कमैंट्स अब नवाज़ के नए लुक पर भरे हुए हैं.

रिलीज़ हुआ मोशन पोस्टर

जल्द ही आप नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक और मास्टरपीस देख सकते हैं. ऐसा ही लगता है फिल्म हड्डी के मोशन पोस्टर को देख कर. जिसे शेयर कर दिया गया है. इसमें फिल्मे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बतौर लीड रोल दिखाई देंगे. लेकिन यहां एक्साइटमेंट उनके लुक ने बढ़ा दी है. बता दिए, पोस्टर में नवाजुद्दीन लड़की के लुक में दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने ग्रे कलर का शिमरी ड्रेस पहनी हुई है जो ग्लोइंग बोल्ड मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ अच्छी नज़र आ रही है. इस लुक में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. उनके हाथ खून से सने हैं और पास में एक पैना हथियार रखा है, जिस पर खून लगा है. ऐसे में इस लुक और मोशन पोस्टर ने तापमान बढ़ा दिया है.

इस दिन रिलीज होगी हड्डी

मेकर्स ने हड्डी फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है. नवाज़ के दमदार लुक वाली फिल्म हड्डी की अभी भी शूटिंग चल रही है. फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होने वाली है. फिल्म हड्डी को अक्षत अजय शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार क्या होगा, इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन उनका लुक दमदार है जो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. इसमें उनके बैठने के स्टाइल और आँखों से लगता है कि इस बार भी वह पूरी तरह से किरदार में ढल जाएंगे.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement