Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • सिर्फ 1000 रुपये में 1000KM तक का माइलेज देगी न्यू Mahindra Scorpio-N, बस करें ये काम

सिर्फ 1000 रुपये में 1000KM तक का माइलेज देगी न्यू Mahindra Scorpio-N, बस करें ये काम

नई दिल्ली: Mahindra की न्यू Scorpio-N Mileage को लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन, इसके माइलेज को लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल भी हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स द्वारा बताये गए इसके माइलेज टेस्ट से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि हाईवे पर Scorpio-N (मैनुअल, डीजल) आपको आराम से 14 से […]

Advertisement
  • August 24, 2022 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Mahindra की न्यू Scorpio-N Mileage को लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन, इसके माइलेज को लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल भी हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स द्वारा बताये गए इसके माइलेज टेस्ट से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि हाईवे पर Scorpio-N (मैनुअल, डीजल) आपको आराम से 14 से 15 का माइलेज दे सकती है. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए तो दिल्ली में डीजल की कीमत लगभग 90 रुपये प्रति लीटर है. अब अगर यह आपको 15 तक का माइलेज देती है तो 1000 किलोमीटर चलने के लिए SUV को लगभग 66 लीटर डीजल की जरूरत होगी, जिसकी कुल कीमत 6000 रुपये होगी. यानी कि 1000 किलोमीटर चलने में आपका करीब 6000 रुपये का फ्यूल खर्च होगा. लेकिन, आपको बता दें कि एक जुगाड़ ऐसा है, जिससे आप इस खर्च को काफी हद तक कम कर सकते हैं.

 

दरअसल, ऐसे कई कार पूलिंग ऐप मौजूद हैं, जहां पर आप अपनी राइड पब्लिश कर सकते हैं और जहां आप जा रहे हैं, वहां जाने वाले लोग आपकी गाड़ी में अपने लिए सीट बुक कर सकते हैं. आप अपनी गाड़ी की सीट का प्राइस फिक्स भी कर सकते हैं, जो आप उन लोगों से लेना चाहते हैं, जो आपके साथ सफर करेंगे. आपको बता दें, 24 अगस्त 2022 की सुबह दिल्ली से कानपुर के लिए कार पूलिंग ऐप “ब्ला ब्ला कार” पर राइड चेक की गई तो देखा गया कि कुछ लोगों ने दिल्ली से कानपुर के सफर के लिए 1000 रुपये से भी ज्यादा की कीमत पर प्रति सीट ऑफर की हुई थी. आपको बता दें, यह सफर लगभग 500KM का है. यानी, आपका आना-जाना दोनों मिलाकर देखा जाए तो ये करीब 1000KM का होगा.

 

अब अगर आपको Scorpio-N के साथ दिल्ली से कानपुर जाना है और फिर वंहा से लौटकर भी आना है, तो आपका सफर करीब 1000KM का होगा, जिसके लिए आपको ऊपर बताए गए हिसाब से 6000 रुपये का डीजल खर्च करना होगा. लेकिन, अगर आप अपनी राइड शेयर करते हैं तो आपको उन लोगों से करीब 5000 रुपये तो मिल ही जाएंगे. इससे आपका डीजल का खर्च घटकर सिर्फ 1000 रुपये का ही रह जाएगा क्योंकि 5000 रुपये आपको उन लोगों से पेमेंन्ट मिल जाएगी, जिन्होंने आपके साथ सफर तय किया होगा.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement