Recycled House : एक दिन में बनने वाला घर! खर्चा भी मामूली

नई दिल्ली : आज तकनीक ने कई काम आसान कर दिए हैं. खाना बनाने से लेकर घर बनाने तक आज इंसान के पास तकनीक है कि वह जल्द से जल्द अपना समय बचाते हुए घर बना सकते हैं. आज हम आपको इसी तरह के घर के बारे में बताने जा रहे हैं. इन घरों को […]

Advertisement
Recycled House : एक दिन में बनने वाला घर! खर्चा भी मामूली

Riya Kumari

  • August 23, 2022 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज तकनीक ने कई काम आसान कर दिए हैं. खाना बनाने से लेकर घर बनाने तक आज इंसान के पास तकनीक है कि वह जल्द से जल्द अपना समय बचाते हुए घर बना सकते हैं. आज हम आपको इसी तरह के घर के बारे में बताने जा रहे हैं. इन घरों को रीसाइकिलेबल मैटेरियल से बनाया जाता है. आज कल इस तरह के घरों का चलन भी बढ़ रहा है. अब घर को भी आप रिसाइकल प्लास्टिक से यानी 3D प्रिंट के जरिए बना सकते हैं. इस तरह का एक प्रोजेक्ट लॉस एंजिल्स स्थित स्टार्टअप कंपनी Azure द्वारा शुरू किया गया है.

3D प्रिंट में मिलेगा प्रीफ़ैब होम

Azure कंपनी 3D प्रिंट प्रीफ़ैब घरों को बनाती है. ये घर रिसाइकल होने वाले प्लास्टिक से तैयार किए जाते हैं. ये स्टार्टअप कंपनी कई हाउस मॉडल को बेचे जा रहे हैं. ये बैकयार्ड स्टूडियो से लेकर दो-बेडरूम के सेट तक हो सके हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो Azure के सीईओ Ross Maguire ने दुनिया भर के लगभग 11 परसेंट कार्बन इमिशन के लिए कंस्ट्रक्शन सेक्टर को जिम्मेदार बताया है. कंस्ट्रक्शन सेक्टर ही दुनिया भर के कच्चे माल का सबसे बड़ा कंज्यूमर है. रॉस ने आगे कहा, अपने ग्राहकों और आने वाली पीढ़ियों वे सस्टेनेबल प्रोडक्ट तैयार करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं. प्लास्टिक 3D प्रिटेंड स्टूडियो और एक्सेसरी ड्यूलिंग यूनिट आपको प्री-ऑर्डर के जरिए भी उपलब्ध करवाए जा सकते हैं.

30 परसेंट सस्ता

कंपनी अपने प्रोडक्शन लाइनअप को बढ़ा सकता है. क्योंकि कंपनी दावा करती है कि उनके बनाए गए घर ट्रेडिशनल तरीके से बनाए जाने वाले घर से करीब 70 फ़ीसदी फास्ट और 30 प्रतिशत सस्ते तरीके से बन जाते हैं. एक अन्य रिपोर्ट बताती है कि दुनिया भर में अधिकांश 3D होम बिल्डर घर बनाने के लिए मिक्स या प्योर कंक्रीट के एक फॉर्म का यूज करते हैं जबकि Azure सस्टेनेबल मैटेरियल का इस्तेमाल करते हैं. एक घर की कीमत 24,900 डॉलर यानी करीब (लगभग 20 लाख रुपये) रखी गई है. इसमें सिंगल रूम यूनिट, बैकयार्ड ऑफिस या जिम भी मिलता है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement