हैदराबाद, भाजपा ने तेलंगाना के विवादित विधायक राजा सिंह को सस्पेंड कर दिया है, भाजपा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तेलंगाना के विधायक राजा सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उनसे कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन के अंदर जवाब भी माँगा गया है. राजा सिंह को गिरफ्तार […]
हैदराबाद, भाजपा ने तेलंगाना के विवादित विधायक राजा सिंह को सस्पेंड कर दिया है, भाजपा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तेलंगाना के विधायक राजा सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उनसे कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन के अंदर जवाब भी माँगा गया है.
दरअसल, हैदराबाद में मंगलवार को पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, बीते दिनों गोशामहल से विधायक राजा सिंह ने एक वीडियो जारी कर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद उन्होंने इस मज़ाक बताया था. बयान के बाद बड़ी संख्या में लोग उनके विरोध में सड़कों पर उतर आए और सर तन से जुदा के नारे लगाने लगे.
सोमवार देर रात से हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए, इस भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही प्रदर्शनकारियों ने टी राजा के बयान की तुलना पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से की. अब पार्टी ने टी राजा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि भाजपा विधायक टी राजा सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं, टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं और अक्सर ही ये विवादित बयान देते रहते हैं. दरअसल, स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हैदराबाद में एक शो किया था, लेकिन टी राजा ने शो होने से पहले ही बोल दिया था कि वो हैदराबाद में उनका शो नहीं होंगे देंगे, इसी कड़ी में उन्होंने फारूकी पर आरोप लगाया था कि वो अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कथित विवदित टिप्पणी करते हैं.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न