सीधी धूप से बेहद ख़राब हो सकती है आपकी गाड़ी, जानिए नुकसान और बचाव

नई दिल्ली: क्या आपने भी कभी ऐसा सोचा है कि तेज और सीधी धूप का आपकी गाड़ी पर क्या असर हो सकता है? अगर नहीं सोचा तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि सीधी धूप से आपकी गाड़ी को क्या नुकसान हो सकते हैं. दरअसल, तेज धूप आपकी गाड़ी पर बेहद बुरा असर डाल […]

Advertisement
सीधी धूप से बेहद ख़राब हो सकती है आपकी गाड़ी, जानिए नुकसान और बचाव

Amisha Singh

  • August 22, 2022 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: क्या आपने भी कभी ऐसा सोचा है कि तेज और सीधी धूप का आपकी गाड़ी पर क्या असर हो सकता है? अगर नहीं सोचा तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि सीधी धूप से आपकी गाड़ी को क्या नुकसान हो सकते हैं. दरअसल, तेज धूप आपकी गाड़ी पर बेहद बुरा असर डाल सकती है क्योंकि धूप में UV Rays होती हैं, जो कि किसी भी गाड़ी के पेंट के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. इतना ही नहीं, यह UV Rays आपकी कार के पेंट को काफी हद तक फेड कर सकती है, जिससे आपकी गाड़ी के पेंट की शाइन चली जाएगी, फिर भले ही आपने गाड़ी कितनी भी महंगी ही क्यों ना हो.

इन टिप्स को अपना कर नुकसान से बचें

1- जब भी आप अपनी गाड़ी को पार्क करें तो कोशिश करें कि जहां आप कार पार्क कर रहे हैं, वहां पर छाया हो. गर्मी के दिनों में आप ओपन पार्किंग का इस्तेमाल न करें. बल्कि आप ऐसी जगह अपनी कार को पार्क करें, जहां पर उचित मात्रा में छाया हो. इससे आपकी कार का पेंट भी फेड होने यानी कि फीका पड़ने से बचेगा।

2- अगर आपको छाया वाली जगह कार पार्किंग के लिए नहीं मिलती है और कार को किसी कारण से धूप में ही पार्क करना पड़ता है, तो आप कार पर एक कवर डालें और कोशिश करें कि आप अपनी कार का शीशा थोड़ा सा खुला छोड़ दे, जिससे कार के अंदर जो भी गैस बनेगी, वह बाहर भी निकलती रहे. इससे आपकी गाड़ी के शीशों के चटकने का खतरा भी कम होगा.

 

3) पार्किंग के अलावा आपकी कार चलते समय भी काफी गंदी होती है. ऐसे में अगर इसे सही तरीके से साफ न किया जाए तो कई बार यह गंदगी पेंट पर जम जाती है. इसलिए बेहतर है कि आप समय-समय पर कार की धुलाई कराते रहें. इतना ही नहीं, कार धुलने के बाद कार से पानी को सही तरह से पोंछना भी बेहद जरूरी है.

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement