नई दिल्ली : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भले ही अपने देश में धराशाई हो गई हो लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. जहां विश्व भर से अब तक फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें, फिल्म 11 दिनों पहले बॉक्स ऑफिस पर […]
नई दिल्ली : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भले ही अपने देश में धराशाई हो गई हो लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. जहां विश्व भर से अब तक फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें, फिल्म 11 दिनों पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी. जहाँ फिल्म ने महज 11 करोड़ के साथ अपनी ओपनिंग की थी. इसी कड़ी में अब तक फिल्म का कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है. जहां आमिर खान की फिल्म ने अब तक भारत में केवल 54.10 करोड़ रुपये की कमाई की है.
लाल सिंह चड्ढा को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुए 11 दिनों का समय हो गया है. फिल्म अक्षय कुमार की रक्षाबंधन के साथ ही 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. अब तक फिल्म के कलेक्शन ने आमिर खान समेत उनके फैंस को भी काफी निराश किया है. फिल्म टक्कर की दिखाई नहीं दे रही है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि फिल्म ने विश्वभर में अच्छा प्रदर्शन किया है. जी हां! अपने देश में भले ही लाल सिंह चड्ढा पिट गई हो लेकिन फिल्म ने विदेश में जोरों की कमाई की है.
ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने वर्ल्डवाइड 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ब्रिटेन और अमेरिका के साथ ही कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में ओवरसीज बॉक्स ऑफिस के मामले में यह फिल्म ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. फिल्म को चीन में भी रिलीज किया जा सकता है. जिस तरह से आमिर खान की फिल्में चीन में पसंद की जाती है उम्मीद है कि इस बार भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पसंद किया जाएगा. बता दें, बीते दिनों फिल्म को पाकिस्तान में भी रिलीज़ किये जाने की बात कही गई थी.
गत कुछ सालों में ओटीटी फिल्मों और मनोरंजन का ट्रेंड बढ़ा है. जिसे देखते हुए थिएटर रिलीज के कुछ समय बाद ही फिल्मों को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाता है. इसी तरह अब बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन इसके लिए काफी समय लग रहा है. दरअसल फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई का असर अब फिल्म के ओटीटी रिलीज़ पर देखने को मिल रहा है.