नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज हरारे क्रिकिट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है और मेजबान टीम को गेंदबाजी का न्योता दिया। भारत के तरफ से पारी की शुरूआत कप्तान केएल राहुल और उपकप्तान […]
नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज हरारे क्रिकिट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है और मेजबान टीम को गेंदबाजी का न्योता दिया। भारत के तरफ से पारी की शुरूआत कप्तान केएल राहुल और उपकप्तान शिखर धवन करने उतरे।
वनडे श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह फैसला टीम इंडिया के लिए सही साबित हुआ। टीम इंडिया की तरफ से पारी के आगाज करने की जिम्मेदारी कप्तान केएल राहुल और उपकप्तान शिखर धवन ने उठाई। इन दोनो स्टार बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई। टीम इंडिया को अपना पहला विकेट कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल ने 46 गेंदों पर 30 रनों की छोटी पारी खेली, हालांकि इस दौरान वो अच्छे लय में दिखाई दे रहे थे जो भारत के लिए अच्छी खबर है। उनके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल उतरे हैं।
भारतीय टीम को अपना दूसरा विकेट सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के रूप में लगा। धवन 84 रन के टीम स्कोर पर कैच आउट हुए। उन्होंने 68 गेंदों पर 40 रनों ती महत्वपूर्ण पारी खेली, हालांकि वो अर्ध्दशतक बनाने से चूक गए। धवन ने अपने पारी के दौरान 5 चौके लगाए। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने युवा बल्लेबाज ईशान किशन उतरे हैं और क्रीज पर उनका साथ शुभमन गिल दे रहे हैं।
शिखर धवन, केएल राहुल (C), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (Wk), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान।