Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिर नाज़ुक हुई राजू श्रीवास्तव की हालत, AIIMS डायरेक्टर का बड़ा अपडेट

फिर नाज़ुक हुई राजू श्रीवास्तव की हालत, AIIMS डायरेक्टर का बड़ा अपडेट

नई दिल्ली : भारत के सबसे बेहतरीन कॉमेडियंस में से एक राजू श्रीवास्तव बीते कई हफ़्तों से मौत और ज़िन्दगी के बीच की लड़ाई लड़ रहे हैं. अपने जोक्स और मजाकिया अंदाज से हंसाने वाले राजू कई दिनों से दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं. डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. […]

Advertisement
  • August 21, 2022 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत के सबसे बेहतरीन कॉमेडियंस में से एक राजू श्रीवास्तव बीते कई हफ़्तों से मौत और ज़िन्दगी के बीच की लड़ाई लड़ रहे हैं. अपने जोक्स और मजाकिया अंदाज से हंसाने वाले राजू कई दिनों से दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं. डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. इस समय उनकी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है जो खुद AIIMS के डायरेक्टर ने दिया है. आइए बताते हैं कैसे है राजू की तबियत.

 

राजू की हेल्थ अपडेट

AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कॉमेडियन की हेल्थ कंडीशन के बारे में ताजा जानकारी देते हुए बताया कि राजू की हालत क्रिटिकल है और उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है. रणदीप ने आगे बताया कि यह एक पेशेंट और उसकी फैमिली का निजी मामला है, इसलिए वह खुद इस बारे में कमेंट नहीं करना चाहते हैं. इस समय उनके फैंस काफी निराश हैं. जहां बीते दिनों उनके भाई ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है. लेकिन अब उनकी सेहत के नाज़ुक बने रहने की खबर सामने आ रही है.

 

ICU में भर्ती राजू

राजू श्रीवास्तव को एम्स के कार्डियोलॉजी न्यूरो साइंस बिल्डिंग के आईसीयू में भर्ती किया गया है, उनके परिवार का कहना है कि वह एक फाइटर हैं और वो ज़रूर वापस आएंगे. हालांकि, राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं, बता दें पिछले आठ दिनों में राजू श्रीवास्तव की तबीयत में न के बराबर ही सुधार देखने को मिला है.

जिम में आया था कार्डियक अरेस्ट

बता दें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली में जिम करते समय हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. राजू की गंभीर हालात को देखते हुए वेटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, हालांकि बीच में उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन अब दिमाग में पानी जमा होने से स्थिति फिर से बिगड़ गई है. राजू को पिछले एक सप्ताह से होश भी नहीं आया है, वहीं उनके मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन लगभग डेड हो चुका है और उनका हार्ट भी सही से काम नहीं कर रहा है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement