Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्या टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंच सकती है? जानें समीकरण

क्या टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंच सकती है? जानें समीकरण

नई दिल्ली। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्डस के मैदान में खेला गया। इस मैच को अफ्रीका ने अंग्रेजी टीम को पारी और 12 रन से मात दी। बता दें कि इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टॉप […]

Advertisement
WTC
  • August 21, 2022 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्डस के मैदान में खेला गया। इस मैच को अफ्रीका ने अंग्रेजी टीम को पारी और 12 रन से मात दी। बता दें कि इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. अफ्रीका की यह जीत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 8 मुकाबलों में से छठी जीत है. इस तरह अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 75 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है.

क्या है टीमों की मौजूदा स्थिति

बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में साउथ अफ्रीका शीर्ष स्थान पर मौजूद है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 75 अंक के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा श्रीलंका 53.33 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे जबकि भारत 52.08 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. दरअसल, भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 6 टेस्ट मैच और खेलेगी, अगर टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले जीतने में सफल रहती है तो 68.5 प्वॉइंट्स तक पहुंच सकती है. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम अभी 7 टेस्ट मैच और खेलेगी. अगर साउथ अफ्रीका बाकी बचे 7 मैचों में 5 मुकाबलों में भी जीत जाती है तो 73.33 प्वॉइंट्स होंगे, लेकिन अगर सारे मैच जीतने में सफल रहती है तो साउथ अफ्रीकी टीम 86.66 अंक तक पहुंच सकती है.

क्या टीम इंडिया के पास मौका है?

वहीं, अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो वह अधिकतम 84.21 अंक तक पहुंचने की आसार है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को अभी 9 मुकाबले खेलना है. अगर कंगारू टीम 6 मैच जीतती है तो उसके 68.42 प्वॉइंट्स हो जाएंगे, इस स्थिति में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 68.42 प्वॉइंट्स के साथ भारत से आगे रहेगी. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में श्रीलंका को 4 मैच और खेलना है, अगर श्रीलंकाई टीम अपने चारों मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेती है तो उसके 66.66 अंक हो जाएंगे. बहरहाल, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भारत के लिए भी अहम होने वाली है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement