Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली : कोरोना के नए 1109 मामले, 9 लोगों की मौत

दिल्ली : कोरोना के नए 1109 मामले, 9 लोगों की मौत

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते कई महीनों में कोरोना के हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. एक बार फिर राजधानी में हजार से अधिक मामले देखने को मिले. बीते 24 घंटों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1109 नए […]

Advertisement
दिल्ली : कोरोना के नए 1109 मामले, 9 लोगों की मौत
  • August 20, 2022 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते कई महीनों में कोरोना के हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. एक बार फिर राजधानी में हजार से अधिक मामले देखने को मिले. बीते 24 घंटों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1109 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से संक्रमित 9 लोगों ने अपनी जान भी गवाई. बात करें संक्रमण दर की तो दिल्ली में कोरोना रेट 11.23% हो गई है.

भारत में कोरोना की स्थिति

भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस अपडेट साझा किया गया है. अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,272 नए मामले सामने आए हैं. अब महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 4,43,27,890 हो गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,01,166 हो गई हैं. बता दें कि पिछले एक दिन के दौरान 36 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई. जिसके बाद कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,27,289 हो गई है.

दी जा चुकी है 209.40 करोड़ कोरोना वैक्सीन

कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 664 की कमी दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 4.21 फीसदी, जबकि वीकली पॉजिटिविटी दर 3.87 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं कोरोना से उबरने वाले संक्रमितों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 4,36,99,435 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. वहीं, पूरे देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

इस तरह बढ़ा कोरोना वायरस

बता दें कि भारत में सात अगस्त 2020 को मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ऊपर पहुंच गई थी। वहीं इसके बाद कोरोना के कुल केस 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement