Advertisement

हिमाचल : बारिश ने बरपाया कहर, कई लापता, दिखा तबाही का भयानक मंजर

देहरादून : मौसम विभाग के अलर्ट ने हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इस अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से खूब तबाही भी देखने को मिल रही है. राज्य में हर ओर तबाही का मंजर है. रात से जारी भारी बारिश […]

Advertisement
हिमाचल : बारिश ने बरपाया कहर, कई लापता, दिखा तबाही का भयानक मंजर
  • August 20, 2022 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून : मौसम विभाग के अलर्ट ने हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इस अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से खूब तबाही भी देखने को मिल रही है. राज्य में हर ओर तबाही का मंजर है. रात से जारी भारी बारिश से प्रदेश के मंडी, चंबा, कांगड़ा, शिमला समेत कई जिलों में व्यापक नुकसान हुआ है. इस बारिश में कई लोगों की मौत होने की आशंका है वहीं मंडी जिले में बादल फटने से कई लोग दब चुके हैं.

13 लोगों के मारे जाने की सूचना

हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगह अब तक 13 लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है. जबकि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. कई गाड़ियां बह चुकी हैं. वहीं चंबा में भूस्खलन से मां बेटे सहित तीन से चार लोग मलबे में दब गए हैं. कांगड़ा के भनाला की गोरडा (शाहपुर) में एक मकान गिरने से 12 साल के बच्चे की जान चली गई है. मंडी जिले में नौ लोगों की मौत और गोहर में प्रधान के परिवार के सात लोगों के शव बरामद हुए हैं. पूरे राज्य के कई जिलों में तबाही का मंजर है.

336 सड़कें ठप

जानकारी के अनुसार इस समय हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह प्रदेश में 336 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। इसके अलावा 1525 बिजली ट्रांसफार्मर और 132 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं. सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जिले में बंद हैं जो 122 हैं. इसी के साथ चंबा जिले में 97, कुल्लू 50, शिमला 38 और सोलन जिले में 23 सड़कों के ठप होने की खबर है. तीनों एनएच मंडी पठानकोट, मंडी कुल्लू और मंडी जालंधर वाया धर्मपुर बंद कर दिए गए हैं.

रेलवे चक्की पुल बहा

एक तरफ कांगड़ा जिले में भारी बारिश से रेलवे चक्की पुल रात को बह गया है. भारी बारिश को देखते हुए चंबा, मंडी के बाद कांगड़ा और कुल्लू जिले में भी स्कूल बंद हैं. इतना ही नहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है और प्रशासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने के लिए भी कहा गया है. प्रदेश से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तबाही का क्या मंजर है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement